मुख्य बातें: नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव ने मटिहानी में स्थापित नेपाल के सबसे लंबे राष्ट्रीय ध्वज का किया ध्वजारोहण, भारत के मधुबनी एवं सीतामढ़ी जिले के इलाकों से भी आसानी से दिखता है 110 फीट लंबा नेपाल का यह झंडा, फोटो : मटिहानी शहर स्थित पार्क में स्थापित नेपाल का सबसे लंबा राष्ट्रीय ध्वज, फोटो : मटिहानी चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित सभा में मौजूद उपराष्ट्रपति, मधेश के मुख्यमंत्री एवं अन्य, फोटो : नेपाल के सबसे लंबे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करते नेपाल के उपराष्ट्रपति, मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रमुख एवं अन्य
मधवापुर/मधुबनी/नेपाल, देशज टाइम्स। नेपाल के उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव ने भारत के मधवापुर से सटे नेपाल के मटिहानी शहर स्थित तस्मैया बाबा पार्क में स्थापित 110 फीट लंबे नेपाल के राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहरण करते हुए इसे भारत-नेपाल मैत्री का सबसे बड़ा प्रतीक बताया।
जानकारी के अनुसार, नेपाल के ऐतिहासिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक नगरी मटिहानी में आज नेपाल के सबसे लंबे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के साथ ही यह मधुबनी एवं सीतामढ़ी जिले के इलाकों से भी आसानी से दिखने वाला 110 फीट लंबा नेपाल का झंडा आसमान की बुलंदियों पर लहरा उठा। मौके पर नेपाल के उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव ने कहा, इसके लिए मैं मटिहानी शहर एवं इस क्षेत्र के संपूर्ण नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं।
मौके पर नेपाल के उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव ने भारत के मधवापुर से सटे नेपाल के मटिहानी शहर स्थित तस्मैया बाबा पार्क में स्थापित 110 फीट लंबे नेपाल के राष्ट्रीय ध्वज के उद्घाटन समारोह को भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि यह इस क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसे मित्र राष्ट्र भारत के बिहार राज्य के मधुबनी एवं सीतामढ़ी जिले से भी देखा जा सकेगा। इससे बेटी रोटी का संबंध और मजबूत होगा।
जानकारी के अनुसार, 110 फीट ऊंचा और 25×25 फीट लंबाई चौड़ाई का यह ध्वज अब नेपाल का सबसे लंबा राष्ट्रध्वज बन गया है। यह झंडा भारतीय इलाकों से भी आसानी से दिखाई देता है।
इससे पूर्व उपराष्ट्रपति के आगमन पर उन्हें राष्ट्रीय रिवाज के अनुरूप भव्य रूप से स्वागत किया गया। वहीं झंडोत्तोलन के बाद मटिहानी के मेयर हरि प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में उपराष्ट्रपति के लिए नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।आगमन के दौरान उपराष्ट्रपति यादव ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की।
वहीं, नेपाल के सबसे पुराने गुरुकुल राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय का भी दौरा किया। वहीं, मठ स्थित सनातन हिंदू परंपरा के महान संत तस्मैया बाबा के समाधि स्थल पर पुष्पार्पण एवं दूसरे छोर पर स्थित इस्लाम परंपरा के सूफी संत पीरबाबा के मजार पर चादर भी चढ़ाई।
मौके पर प्रदेश प्रमुख हरिशंकर मिश्र, मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सरोज कुमार यादव, पूर्व प्रदेश प्रमुख रत्नेश्वरलाल कायस्थ, प्रदेश सरकार के कई मंत्री, प्रदेशसभा सदस्य अभिराम शर्मा, रानी शर्मा तिवारी, शारदा देवी थापा, जयनुल राईन, महोत्तरी के प्रमुख जिला अधिकारी दीपक पहाड़ी सहित जिले के सुरक्षा निकायों के प्रमुख सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
मटिहानी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में व्यापारियों से की बातचीत, दिया आश्वासन : ध्वजारोहण के पश्चात नेपाल के उपराष्ट्रपति महोत्तरी उद्योग वाणिज्य संघ मटिहानी शाखा पहुंचे जहां संघ के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी की ओर से उपराष्ट्रपति का मिथिला परंपरा के अनुरूप स्वागत कर सम्मानित किया गया।
वहीं उपराष्ट्रपति ने यहां के स्थानीय व्यापारियों से सीमावर्ती इलाके के इस बाजार में होनेवाले दिनानुदिन के आम समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जल्द इन समस्याओं के निराकरण हेतु समुचित पहल करने का आश्वासन दिया।
मौके पर संघ के उपाध्यक्ष पवन साह, कार्यवाहक सचिव रामदयाल साह, मधवापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन कुमार रश्मि, महासचिव ललन साह,उपाध्यक्ष बद्रीनारायण साह,भाजपा नेता देवानंद मिश्र सुमन,सरपंच बलराम झा सहित अन्य मौजूद थे।