दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ विक्रम कुमार के नेतृत्व में विद्युत आपूर्ति अंचल दरभंगा में लगातार छापामारी अभियान जारी है।
इसी क्रम को जारी रखते हुए सकतपुर थाना के गांधी चौक काकोठा गांव में स्व. छुटकू ठाकुर के पुत्र महेश ठाकुर की ओर से अपने घरेलू परिसर के मीटर को बायपास करके बगल में अपने औद्योगिक परिसर में विद्युत ऊर्जा का चोरी करते हुए पाए गए।
इनकी ओर से विद्युत चोरी करने के कारण 100558 रूपये का जुर्माना करते हुए सकतपुर थाने में प्राथमिकी कनीय विद्युत अभियंता तारडीह की ओर से किया गया।
अधीक्षण अभियंता की ओर से बताया गया कि दरभंगा शहर के भी सभी अभियंता स्मार्ट मीटर में निगेटिव बैलेंस वाले उपभोक्ताओं का और औसत से कम खपत कर रहे। उपभोक्ताओं के परिसर का लगातार जांच कर रहे हैं। यह जांच लगातार जारी रहेगा।