back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के जाले में जानलेवा बन रहे JCB के गड्‌ढे, डूबने से बच्चे की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

spot_img
spot_img
spot_img
जाले, देशज टाइम्स। जाले में जेसीबी के गड्‌ढे जानलेवा बन रहे मगर इसे देखने वाला कोई नहीं है। प्रशासनिक व्यवस्था इस तरफ तनिक भी नहीं सोचने को तैयार है कि आखिर जेसीबी के गड्‌ढे का कोई तो उपाय निकले या यूं हीं लोग उसमें डूबकर मरता रहे।

कारण, फिर एक बच्चे की जेसीबी के खुदे पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना बीती देर शाम की है जहां, जाले अतरवेल सड़क के पूरब परितक्त एचपी गैस गोदाम के सामने खुदे जेसीबी के पानी भरे गड्ढे में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बच्चे को बचा लिया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़िए पूरी खबर

बच्चा राढी पश्चिमी पंचायत निवासी शत्रुघ्न पासवान के सात वर्षीय पुत्र अमन कुमार है। बताया जाता है कि मृतक अपने साथ पंचन पासवान का पौत्र हेमंत कुमार के साथ जाले अतरवेल सड़क के एचपी गैस गोदाम के सामने सड़क किनारे जेसीबी से खुदे गड्ढे में नहाने को पहुंच गया जहां गहरे पानी में जाने से शत्रुघ्न पासवान के पुत्र अमन कुमार की मौत हो गई।

वहीं, पंचम पासवान का पुत्र हेमंत कुमार को राहगीरों की ओर से पानी में डूबते देख कूदकर लोगों ने उसे बचा लिया। पानी में डूबने से गंभीर रूप से बीमार हेमंत को एक निजी चिकित्सक से दिखाया गया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर देख उसे दरभंगा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, अमन कुमार का अंतिम संस्कार उसके स्वजन ने आनन-फानन में कर दिया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -