जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को तोशाखाना मामले में तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने खान पर एक लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगाया गया है। सजा सुनाए जाने के बाद इमरान खान को पंंजाब पुलिस ने उनको उनके लाहौर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ 9 अगस्त को संसद भंग कर देंगे। इसके 90 दिनों के अंदर पाकिस्तान में आम चुनाव करा दिए जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि तीन साल की सजा मिलने के बाद इमरान खान अगले 5 सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
वहीं,इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि करते हुए उनकी पार्टी पीटीआई ने एक ट्वीट में बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान को कोट लखपत जेल ले जाया जा रहा है। हालांकि, इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में इमरान खान और उनके वकील मौजूद नहीं थे।