

जाले, देशज टाइम्स। स्थानीय पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बाइक से ले जा रहे शराब तस्कर का पीछा कर बाइक सहित शराब जब्त कर ली गई है। वहीं जंगल में बाइक सहित शराब से भरा बैग छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बीते शुक्रवार को जाले घोघराहा पथ के हीरानगर ग्वाल कुंज का बताया जाता है, जाले पुलिस ने सूचना के आधार पर दिवा गस्ती वाहन के प्रभारी सअनि सत्येंद्र कुमार पुलिस बल के साथ तस्कर के बाइक का पीछा करना शुरू किया, जहां हीरानगर के लक्ष्मण यादव के घर के पीछे जंगल में तस्कर बाइक समेत देशी नेपाली शराब से भरा बैग को छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जप्त कर जाले थाना लाया।
थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडे ने बताया कि हीरो ग्लैमर बाइक संख्या बीआर 32 एस 9850 के ऊपर एक बैग में देशी नेपाली शौफी शराब 335 एम एल का 135 बोतल कुल 49 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है। पुलिस शराब तस्कर की खोज में छापामारी कर रही है।








