back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

गायघाट विधायक निरंजन राय ने किया दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन, एक भवन का शिलान्यास

spot_img
spot_img
spot_img

दीपक कुमार, गायघाट प्रखंड क्षेत्र में लदौर एवं रमौली में मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र विकास योजना के तहत बनाए गए दो पीसीसी सड़क का स्थानीय विधायक निरंजन राय ने उद्घाटन फीता काटकर किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक निरंजन राय ने कहा कि वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।

आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे। वो नेता नहीं, समाज का बेटा बनकर सभी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे।वहीं लदौर पंचायत के पुरा ननकार में शनिवार को विधायक निरंजन राय ने भवन निर्माण का शिलान्यास किया।

भूमि पूजन पश्चात उन्होंने अपने हाथ से ईंट जोड़कर निर्माण कार्य का श्री गणेश किया। उन्होंने कहा कि समुचित पढ़ाई के लिए भवन बड़ी समस्या थी। जर्जर भवन था।इसके रहने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो रहा था। लेकिन, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को अब शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जाना होगा।

इस भूमि पर लगभग 98 लाख रुपये की राशि से भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण होते ही वर्गों का संचालन नियमित कर दिए जाने की बात कही। निर्माण कार्य शुरू होता देख क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष पांचू महासेठ, प्रधान महासचिव राहुल यादव, जिला महासचिव सुनील कुमार राय, अशोक कुमार, विनय कुमार यादव, जिला

प्रवक्ता अरविंद राय, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरेंद्र राम, विद्यानंद पासवान, अंबेडकर मंच के अध्यक्ष भरत पासवान, मीडिया प्रभारी मो. रेहान शेख आदि थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -