दीपक कुमार, गायघाट। गायघाट प्रखंड के गायघाट थाना में रविवार को चौकीदार दफादार ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध अपनी अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
विरोध कर रहे चौकीदारों ने बताया कि जो पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके हैं व जो सेवानिवृत्त होने वाले हैं, के आश्रितों की बहाली के लिए अध्यादेश लाकर उसे विधानसभा से पारित करने तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत बहाली करने को लेकर दिए गए आवेदन के आलोक में नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग हम लोग कर रहे हैं।
इन मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार का विरोध किया गया। कहा कि हमारी मांगों को जल्द संज्ञान में लेकर सरकार कार्य करें अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा।
बताया कि 6 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा। 18 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन, एक सितंबर को प्रमंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन तथा 17 सितंबर से पटना में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
मौके पर अशोक कुमार (प्रखंड अध्यक्ष) बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत इकाई, जितेंद्र सिंह, जयकिशोर पासवान, मोहन पासवान, संतोष कुमार, रामबाबू पासवान, उमेश सिंह, राजेश कुमार, पहलाद कुमार, विनोद कुमार राय, शैलेंद्र पासवान समेत गायघाट थाना एवं बेनीबाद ओपी के चौकीदार थे।