मुख्य बातें: एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने खुटौना सीएचसी पहुंच घटनास्थल का लिया जायजा,विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से की जांच, बीते 29 जुलाई को प्रसव के बाद प्रसूता की हो गयी थी मौत, स्वजनों व ग्रामीणों ने लगाया था चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप, काटा था जमकर बवाल, फोटो: खुटौना सीएचसी में घटना के बाबत जांच करती फुलपरास एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति
खुटौना, मधुबनी देशज टाइम्स। फुलपरास एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने रविवार को खुटौना सीएचसी में बीते 29 जुलाई को घटी घटना के बाबत मामले के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की।
जानकारी के अनुसार, प्रसव को आयी छोटा उढवा दोनवारी की एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई थी। इसके बाद शव को सीएचसी परिसर में रख मृतका के स्वजनों तथा ग्रामीणों ने घंटों बवाल काटा था।
इसमें उग्र भीड़ द्वारा सीएचसी को क्षति पहुंचाने को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय मोहन केसरी ने 15 लोगों को नामजद कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
वहीं, मृतका वीणा देवी की मां अनिता देवी ने चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध लापरवाही को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी आलोक में डीएसपी दुर्गा शक्ति ने पहले सीएचसी पहुंच चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारियों से बारी-बारी से पूछताछ की। फिर मृतका वीणा देवी के घर पहुंच उनके परिजन व पड़ोसियों से भी पूछताछ की।
वहीं घटना के बाबत जानकारी देते हुए डीएसपी दुर्गा शक्ति ने बताया कि अनुसंधान की प्रक्रिया चल रही है। दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।