मुख्य बातें: बेनीबाद बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार, मंडराया संकट
दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। बारिश के चलते मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। बुधवार को बेनीबाद में भी बागमती नदी खतरे से निशान पर हैं।
मुजफ्फरपुर में सभी स्थानों पर खतरे के निशान के उपर बह रही है। इस बीच बागमती नदी की धारा में आए उफान से मुजफ्फरपुर जिले की औराई, बेनीबाद व कटरा के निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है।
औराई के कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान से 2.87 मीटर उपर बह रही है। बुधवार को यहां जलस्तर 56.60 मीटर दर्ज किया गया। वहीं, बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 0.70 मीटर उपर बह रहा है।
यहां जलस्तर 49.36 मीटर दर्ज किया गया है। सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर 0.10 सेमी की कमी के साथ 49.43 मीटर व रेवाघाट में गंडक नदी का जलस्तर 0.17 सेमी वृद्धि के साथ 53.51 मीटर दर्ज किया गया।