शहर व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में झेलनी पड़ रही जलजमाव की समस्या, नहीं दुरूस्त हो सकी है नली गली। बेनीबाद थाने में बारिश से जलजमाव का हाल पूछिए मत। कई गली-मुहल्लों में पानी लगने से बढ़ी लोगों की परेशानी सो अलग…दीपक कुमार, गायघाट से।
पिछले चार दिनों से जारी झमाझम बारिश रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि भारी बारिश के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कई गली मुहल्लों में अब भी जलजमाव की स्थिति है। गलियों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। जलजमाव के कारण कई घरों में जोंक, केंचुआ समेत कई अन्य प्रकार के कीड़े मकोड़े प्रवेश कर रहे है।
इस बरसात ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में महत्वपूर्ण गली-नली योजना के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत की पोल भी खोल दी है। शहर तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जलजमाव ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
बेनीबाद थाना परिसर में हो रखा है जलजमाव ग्रामीण क्षेत्र में मॉनसून की पहली बारिश से ही स्थिति नारकीय हो गई है। करीब दर्जन भर गलियों में बरसात का पानी जमा हो गया है। गलियों में पानी लगने से नालियों का अंतर मिट गया है तथा लोग गंदा पानी को पार कर आने जाने को मजबूत है।
जानकारी के अनुसार बेनीबाद थाना परिसर में बरसात का पानी का जलमाव से बहुत परेशानी बढ़ गयी है। जलजमाव से लोगों को थाना आने जाने में परेशानी हो रही है।