कमतौल,देशज टाइम्स ब्यूरो। घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट एवम् लूटपाट की घटना को लेकर क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी स्व. कंचन ठाकुर के पुत्र बैद्यनाथ ठाकुर ने अपने ज्येष्ठ पुत्र अजय कुमार ठाकुर, ज्येष्ठ पतोहु रूबी देवी सहित पांच नामजदों के विरूद्ध कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि बीते शनिवार की सुबह करीब 11 बजे घर पर थे कि सभी नामजदों ने गाली गलौज करते हुए पटक दिया। वहीं, डंडा, फैट, मुक्का से बुरी तरह मारा। जेब को फाड़ कर पांच हजार रुपए निकाल लिए।
बचाने पहुंची छोटी पुत्रवधु रानी देवी के साथ भी मारपीट कर सोने की चेन, कान की बाली लूट लिया। घर में घुस कर बक्से में रखे पचास हजार रुपए नकद एवम् जेवरात लूट लिए हैं।कमतौल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Advertisement -







