दीपक कुमार, गायघाट। बरूआरी फीडर में बिजली आपूर्ति की समस्या बरक़रार हो गया है। प्रखंड में आई विनाशकारी बाढ़ के समय से बिजली की आंख मिचौनी से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
दिन में तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए पंखा और कूलर का लाभ उठा रहे लोगों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब बिजली की आंख मिचौनी का सिलसिला जारी रहता है। कब बिजली आती है और कब चली जाती है पता नहीं चलता है।
सबसे ज्यादा परेशानी तो रात्रि में होती है। रात में एकाध घंटे के लिए आती है। और रात भर बिजली गुल हो जाती है। इस तरह दिन में तेज धूप लोगों का चैन छिन लेता है। और रात में लोगों की नींद उड़ा देती है।
यह सिलसिला पिछले कई सप्ताह से चल रहा है। खासकर शाम के समय बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ता है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य रूप से रात के समय अंधेरा रहने से लोगों को सांप बिच्छू जैसे जानलेवा जीव जंतु का भय बना रहता है।