मुख्य बातें कटाव की जद में सड़क, ग्रामीण परेशान, कोई कहे तो फरियाद किनसे करे,सीओ राघवेंद्र राघवन ने देशज टाइम्स को बताया है, शिकायत तो मिली नहीं है। मगर देखेंगे
दीपक कुमार, गायघाट। बाढ़ की तबाही के बीच एकबार फिर शिवदाहा-बरूआरी सड़क का अस्तित्व कटाव की जद में है। उक्त सड़क शिवदाहा बरैल बनकट्टा पुल के पास बाढ़ की पानी के तेज बहाव से कटाव की जद में आ गया है। सड़क लगातार कट रही है।
जिसे देख शिवदाहा पंचायत के लोग परेशान हैं। स्थानीय ग्रामीण सड़क को बचाने में जुटे हैं। कटाव स्थल पर बांस-बल्लियों के सहारे ग्रामीण सड़क को बचाने में लगे हुए हैं। परंतु पानी का करंट देखते हुए सड़क को बचाना मुश्किल लग रहा है।
जानकारी के अनुसार, उक्त गांव जाने वाली मुख्य सड़क पिछले बाढ़ के समय ही शिवदाहा- बरूआरी रोड कट गया था। इसके बाद आवागमन की समस्या बरक़रार हो गया था।
अगर पुलिया के पास जारी कटाव में सड़क बह गई, तो नाव ही आवागमन का सहारा होगा। इधर, ग्रामीणों के अनुसार सड़क का यह हाल बरती गई अनियमितता का परिणाम है।
इधर, सीओ राघवेंद्र राघवन ने देशज टाइम्स को बताया कि सड़क को लेकर ग्रामीणों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पानी बढ़ रहा है। संभव है सड़क में कटाव हो। इसकी जानकारी लेंगे।