back to top
2 नवम्बर, 2024
spot_img

समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष को मवेशी चोर गिरोह ने मारी गोली, मौत

spot_img
spot_img
spot_img

बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां अपराधियों ने बीती रात समस्तीपुर के एक थाना प्रभारी मोहनपुर सहायक थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव को गोली मार दिया। गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल लाया गया। जहां की स्थिति गंभीर रहने के कारण करीब पांच घंटे बाद पटना के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां इनकी मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, मोहनपुर ओपी क्षेत्र में लगातार हो रही मवेशी चोरी की घटना को लेकर ओपी अध्यक्ष ने चोर के एक गिरोह को गिरफ्तार किया था।

उसी गिरोह के निसंदेही पर दलसिंहसराय के पांड गांव में टीम छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर हनुमान मंदिर के पास ट्रक लेकर खड़े चोर गिरोह के अन्य बदमाशों ने ओपी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव को गोली मार दी।

घटना के संबंध में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले में मवेशी चोरों का आतंक चरम पर है। लगातार हो रही चोरी की घटना पर टीम का गठन किया गया था। टीम ने लगातार छापेमारी करके कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रात भी भैंस चोर के एक गिरोह की ओर से चोरी करने की सूचना मिली।

इसमें पुलिस की टीम ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर मोहनपुर सहायक थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव दलसिंहसराय एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र के इलाके की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान चोरों के गिरोह ने गोलीबारी कर दी। जिसमें एक गोली थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव के सिर में लग गई।

इधर, गोलीबारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा गंभीर थाना प्रभारी को इलाज के लिए कल्पना नर्सिंग होम बेगूसराय लाया गया। जहां से सुबह करीब 8:30 बजे इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घायल थाना प्रभारी के पत्नी एवं दोनों पुत्र भी बेगूसराय पहुंचे।

कल्पना नर्सिंग होम के सर्जन डॉ. आदित्य अशोक ने बताया गंभीर हालत में थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव को सुबह करीब 3:30 बजे मेरे अस्पताल लाया गया था। गोली सिर में आर-पार करने से ब्रेन डैमेज हो गया है। तत्काल उपचार कर दिया गया है। हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -