back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga में बेनीपुर के 9, बिरौल के 2 और दरभंगा सदर के 17 भूमि विवादों का इसी सितंबर माह में होगा निपटारा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड भूमि विवाद के मामले का स-समय सुनवाई कर निपटारा करने को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

बैठक में बताया गया कि राजस्व विभाग, बिहार सरकार की ओर से सितंबर महीने के लिए दरभंगा जिला को 28 भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र के 09, बिरौल अनुमंडल क्षेत्र के 02 एवं दरभंगा सदर क्षेत्र के 17 मामले शामिल हैं।

बैठक में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा ने दरभंगा सदर के सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भू-समाधान पोर्टल से चिन्हित 17 मामलों में से अपने अंचल के मामलों का चयन कर सितंबर माह में इसका निष्पादन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें:  “कोचिंग खत्म, घर आ रहा हूं”...ट्यूशन के बहाने निकला Darbhanga का बेटा 'कृष्ण', 3 दिन से लापता

इनमें से 13 मामले राजस्व न्यायालय के, 03  मामले लोक शिकायत निवारण के एवं 01 मामला व्यवहार न्यायालय से संबंधित है।

वहीं बिरौल के दो मामले में से एक मामला राजस्व न्यायालय एवं एक मामला व्यवहार न्यायालय से संबंधित है। बेनीपुर के सभी 09 मामले राजस्व न्यायालय से संबंधित हैं।

जानकारी के अनुसार, राजस्व न्यायालय से संबंधित मामले डीसीएलआर/अपर समाहर्ता/समाहर्ता न्यायालय में निष्पादित किया जाता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में मिस्ट्री डेथ, खंगाले CCTV, परिजनों से पूछताछ… राजन पासवान की मौत पर Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई

बैठक में बताया गया कि विगत अगस्त माह में संवेदनशील मामलों का निष्पादन करने के लिए तथा विगत जुलाई महीना में अतिसंवेदनशील भूमि विवाद के सभी मामलों का निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

इनमें से कुछ मामले अभी भी लंबित हैं, जिनका निष्पादन संबंधित अंचलाधिकारी हर हाल में कर लें, पूर्व का लक्ष्य का निष्पादन करना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी श्री रोशन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भूमि विवाद का निपटारा करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में है, इसलिए राजस्व विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप संवेदनशील भूमि विवाद के मामलों की शनिवारीय सुनवाई कर निपटारा करवाया जाए।

यह भी पढ़ें:  21 साल से चल रही Darbhanga के सिंहवाड़ा में ' खास ' परंपरा, इस बार जन्माष्टमी पर दिखा अनोखा ‘Operation Sindoor’ पंडाल, शाम होते ही गूंजे भजन-कीर्तन

भूमि मापी करवाने के कोई भी मामला लंबित न रहे। भूमि मापी करवाने पर भी कई भूमि विवाद का निपटारा हो जाता है।   उन्होंने कहा कि यदि पक्षकार निर्णय मानने को तैयार न हो तो शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 107 का प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा जाए।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को राजस्व के कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंद्रिमा अत्री, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें