back to top
31 अगस्त, 2024
spot_img

यूपी का घोसी उपचुनाव: सपा के सुधाकर सिंह जीते, 42 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के दारा सिंह चौहान हारे

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

यूपी के घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को पहली जीत मिली है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है।

इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोसी की जनता और अपने उम्मीदवार को हार्दिक बधाई दी है। सपा उम्मीदवार की भारी बढ़त को देखते हुए पार्टी कार्यालय पर समर्थक जश्न मनाने लगे हैं।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है। ये सकारात्मक राजनीति की जीत है और साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है। घोसी ने सिर्फ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि ‘आईएनडीए गठबंधन’ के उम्मीदवार को जिताया है।

और अब यही आने वाले कल का भी परिणाम होगा। ये भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है। ये दलीय संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर से उठकर, उस उम्मीदवार की जीत है, जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की पराजय है।

ये भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की मुंहतोड़ हार है। ये झूठे-प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय है।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये बुलडोजर और बुल से त्रस्त जनता का शासन-प्रशासन को करारा जवाब है। ये कुछ स्थानीय नेताओं की इस गलतफहमी की भी हार है कि एक समुदाय के लोग हमारी जेब में है।

यह ‘गिरगिटी प्रत्याशियों को भी एक संदेश है कि जनता उनके असली रंग को पहचान गई है। ये दलबदल-घरबदल की सियासत करने वालों की हार है। यह भाजपा के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करने वाला नतीजा है।

वहीं,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में जैसी परिणाम की अपेक्षा हम सब लोगों को थी राजनीतिक दृष्टि से वैसा परिणाम नहीं आया है। कहा कि हार के कारणों की समीक्षा कर जनसेवा के संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के लोगों से पूछना चाहता हूं कि इस परिणाम के बाद क्या वे ईवीएम पर प्रश्न खड़ा करेंगे ? क्या वह सरकारी मशीनरी और संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न खड़ा करेंगे ?

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि जनादेश का मैं सम्मान करता हूं। घोसी विधासभा के सभी सम्मानित मतदाताओं का और चुनाव में जिनकी सहभागिता रही, सबका मैं धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि आगामी योजना का कार्यक्रम बनाकर जनता की सेवा के लिए जो भाजपा का संकल्प है सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर आगे बढ़ेंगे।

जरूर पढ़ें

Sitamarhi-Nepal रास्ते जैसे ही बेनीबाद पहुंचे मवेशी तस्कर-खुला धंधे का पूरा नेटवर्क

सीतामढ़ी-नेपाल रास्ते मवेशी तस्करी पकड़ी! कटरा पुलिस ने किया बड़ा भंडाफोड़। कटरा थाना में...

सोना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, लाखों की लूट

बांका में हथियारबंद बदमाशों का तांडव! सोना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, लाखों की...

Patna में राज्य स्तरीय 12वीं योग प्रतियोगिता का Shree Ganesh; मिथिला की परंपरा के साथ केशव चौधरी ने पाग-चादर से किया मुख्य अतिथि Nand...

पटना। बिहार योग संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय 12वीं योग प्रतियोगिता का आयोजन पटना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें