back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

सनातन का टीका-चंदन…अब RJD प्रदेश अध्यक्ष Jagdanand Singh पर परिवाद

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

सनातन धर्म को लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ बिहार के नालंदा में बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वीरेश पांडेय ने दाखिल किया है।

- Advertisement - Advertisement

जानकारी के अनुसार, राजद के प्रदेश अध्यक्ष सिंह जगदानंद प्रसाद सिंह ने पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि टीका लगाने वालों के कारण देश गुलाम हुआ है। इसके बाद पूरे देश में सनातन धर्म मानने वाले लोगों के बीच हलचल मच गई है और लगातार इसका विरोध भी किया जाना शुरू हो गया। पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement - Advertisement

सनातन धर्म पर उठे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान से उठे विवाद ने राजनीतिक रुप ले लिया है। एक के बाद एक नेता सनातन धर्म के खिलाफ लगातार विवादित बयान दे रहे हैं।

- Advertisement -

उदयनिधि स्टालिन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्कार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे फिर DMK नेता ए. राजा और फिर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की। जिसके बाद राजनीतिक गलियारें में हलचल तेज हो गई है।

वहीं इस मामले को लेकर उदयनिधि स्टालिन, प्रियांक खड़गे और ए. राजा के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था। जिस पर आगामी 16 सितंबर को कोर्ट सुनवाई होगी। वहीं अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ नालंदा में परिवाद दायर करवाया गया है। जिसकी अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।

जानकारी के अनुसार, वीरेश पांडेय ने टीका-चंदन लगाने वालों के संबंध में जगदानंद सिंह की ओर से दिये गए बयान पर आपत्ति जताते हुए शनिवार को परिवाद दाखिल किया। उन्होंने कहा है गुरुवार की रात टीवी पर समाचार देख रहे थे। उसी दौरान जगदानंद सिंह का बयान देखा। जिसके बाद उन्होंने व्यवहार न्यायालय में उनके खिलाफ परिवाद दाखिल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह ने कहा है कि टीका लगाने वालों ने देश को गुलाम बना दिया। इससे वे काफी आहत हुए। उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है। इस बयान से समाज के एक वर्ग के लोगों के प्रति नफरत की भावना बढ़ेगी। देश और समाज में अराजकता का माहौल बन जाएगा

यह भी पढ़ें:  Patna University News: पटना में ज्ञान के दो नए शिखर, CM नीतीश ने किया निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों का मुआयना, दिए कड़े निर्देश।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के एक बयान को लेकर उनपर सनातन धर्म के अपमान करने का आरोप है। जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग तिलक लगाकर घूमते हैं उन्हीं लोगों ने भारत को गुलाम बनाया है। उन्होंने कहा कि जिसको सवाल खड़ा करना है करते रहे।

कोई पोथी-पत्रा बैठकर लिख देगा और कहेगा हम भारत के रक्षक हैं तो उससे वो भारत का रक्षक नहीं हो सकता है। जहां भेदभाव हो वह कोई धर्म नहीं, वैसे धर्म का मैं विरोध करता हूं। हम लोग हे राम वाले हैं ना की जय श्री राम वाले, जय श्री राम वाले दंगा करवाते हैं। टीका लगाने और दाढ़ी बढ़ाने से कोई सनातनी नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, पारा गिरेगा तेजी से!

मुजफ्फरपुर के कोर्ट में उदयनिधि स्टालिन, डीएमके नेता ए.राजा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाप वकील सुनील कुमार ओझा ने परिवाद दायर किया गया है। वकील सुनील कुमार ओझा का कहना है कि सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के कारण पूरे देश के हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है।

जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से करते हुए कहा था कि कुछ चीजों विरोध करने के लिए नहीं बल्कि खत्म करने के लिए होती है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है। सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उसे खत्म कर देना चाहिए।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने सनातन धर्म पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता है या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता है वह बीमारी के समान है। कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपको इंसान होने का सम्मान मिले, वह मेरे अनुसार धर्म नहीं है।

यह भी पढ़ें:  Priyanka Gandhi PM Candidate पर डीके शिवकुमार का बड़ा बयान: राहुल गांधी ही रहेंगे हमारे नेता

इसके बाद डीएमके के नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV से की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ए राजा ने कहा है कि सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है।

वहीं, जगदानंद सिंह ने कहा कि भारत को गुलाम किसने बनाया जानते हैं आप लोग संघ ने गरीबों को कुचला, संघ ने जादू टोना करना सिखाए ,टीका लगाकर घूमने वाले लोग भारत को गुलाम बनाया है।

बीजेपी के जय श्री राम के मुद्दे पर भी जगदानंद सिंह ने हमला बोला और कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से कहा कि महिलाएं आप जानती हो हमारे ग्रंथो में महिला का नाम पहले आता है, राम के पहले सीता है ,विष्णु के पहले लक्ष्मी, ब्रह्मा के पहले सरस्वती और शिव के पहले शक्ति के प्रतिक मां पार्वती का नाम आता है। लेकिन बीजेपी के दंगाई लोग जय श्री राम कहकर भगवान के नाम पर राजनीति करते हैं।

जगदानंद प्रसाद सिंह के इस बयान से सनातन धर्म के लोग काफी मर्माहत हुए। इसके बाद अब इन्हीं मुद्दों को लेकर नालंदा जिले के मुख्यालय बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला निवासी वीरेश पांडे द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जगदानंद सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। जिसकी अगली सुनवाई 11अक्टूबर को होगी।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

50,000 से कम में बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन: नए साल के जश्न के लिए ये हैं टॉप पिक्स

Camera Smartphone: नए साल के जश्न के लिए अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की...

Patna Education: पटना में वर्ल्ड क्लास मेडिकल और इंजीनियरिंग का सपना होगा साकार, सीएम नीतीश ने दी बड़ी डेडलाइन!

Patna Education: बिहार की माटी अब केवल गौरवशाली इतिहास की नहीं, बल्कि उज्ज्वल भविष्य...

NSG कमांडो: भारत के जांबाज ‘ब्लैक कैट’ कैसे बनते हैं देश के रक्षक?

NSG Commando: भारत के सबसे विशिष्ट और बहादुर सुरक्षा बलों में से एक, राष्ट्रीय...

New Labour Codes: ग्रेच्युटी नियमों में बदलाव, पर लाभ क्यों नहीं?

New Labour Codes: केंद्र सरकार द्वारा नए लेबर कोड्स की घोषणा के बाद लाखों...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें