प्राथमिकी में कहा गया है नगर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा के मूर्ति विसर्जन जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में जाले थाना के सअनि रामगति माझी ड्यूटी पर पुलिसबल के साथ तैनात थे।
उन्हें गुप्त सूचना मिली कि विसर्जन जुलूस में गड़बड़ी पैदा करने के लिए ताड़ी, चखना, भूंजा के दुकान पर शराब बिक्री की जा रही है। जब पुलिस ने उक्त दुकान पर छापा मारा तो एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
पकराड़ व्यक्ति ने अपना नाम पता मुकेश महतो बताया। भागने का कारण पूछने पर उसने शराब बेचने की बातें स्वीकारी। उसकी निशानदेही पर उसके घर के पीछे से तार के छज्जा से छुपकर रखे 25 बोतल नेपाली सौफीया शराब एवम उजला केन में रखे सात लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया।
बरामद शराब की जांच को सैंपल मुजफ्फरपुर लैब को भेजा गया है। साथ ही, उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।