
मुख्य बातें: रूस के भारतीय दूतावास में कार्यरत अधिकारी के गांव में स्थित घर से करीब छह लाख के आभूषण, बर्तन व नकदी की चोरी, भैरवस्थान के कोठिया गांव के रहने वाले हैं दुर्गानंद मिश्र, भीषण चोरी की गवाही देती देशज टाइम्स की तस्वीर… टूटे, खुले आलमीरे
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। रूस देश स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत एक अधिकारी के कोठिया पंचायत के वार्ड आठ के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उनके घर से करीब छह लाख के आभूषण, बर्तन व नकदी की चोरी होने की सूचना है। सूचना पर भैरवस्थान थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात की है।
थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने कहा कि दुर्गानंद मिश्र के द्वारा मोबाइल के व्हाट्सएप पर आवेदन की कॉपी भेजी गई है। न्यायालय एवं वरीय पदाधिकारी से मंत्रणा कर प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया की जाएगी।
तत्काल पुलिस चोरी की घटना को लेकर जांच में जुटी हुई है। मालूम हो कि रूस के दूतावास में अधिकारी 16 सितंबर को एक वर्षी में गांव आने वाले हैं। अपने केयरटेकर को मजदूर को घर की साफ सफाई करने के लिए निर्देशित किया। जब केयरटेकर उनके घर मजदूर लेकर पहुंचा, तो देखा कमरे का कुंडी व ताला टूटा हुआ था।
इसकी सूचना तत्काल दुर्गानंद मिश्रा को दिया. और उन्होने केयर टेकर से विस्तृत जानकारी हासिल कर आवेदन भैरवस्थान थानाध्यक्ष को व्हाट्सएप किया. जिस पर थानाध्यक्ष ने तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू की।
डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि इंस्पेक्टर महफूज आलम को फांरेसिक जांच टीम से जांच करवाने का निर्देश दिया है। और चोरी का उद्भेदन व चोर की गिरफ्तार करने के लिए छापामारी करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है।