रोहतास से बड़ी खबर है जहां एक निजी चैनल के पत्रकार रवि वर्मा पर जानलेवा हमला किया गया है। रवि की बुरी तरह पिटाई की गई है। पांच से अधिक अपराधियों ने उसकी इतनी बुरी तरह से पिटाई की है कि रवि की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, हमले के बाद जख्मी पत्रकार रवि को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर के मुताबिक पत्रकार रवि वर्मा के सिर में गंभीर चोट लगी है।
रवि जिले के करगहर में जेडीयू के एक कार्यक्रम से समाचार संकलन कर प्रखंड परिसर में अपने मोबाइल पर टाइप कर रहे थे। इसी दौरान उनपर हमला किया गया। रवि वर्मा के सिर में कई जगह गंभीर चोट लगी। सिर पांच जगह से फट गया है। इसमें पंद्रह से अधिक टांके लगाए गए हैं। करगहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं, रवि वर्मा ने बताया कि शनिवार को उन्होंने कुशही के प्राथमिक विद्यालय के परिसर के आसपास के लोगों की ओर से अतिक्रमण कर निजी बाउंड्री से घेर लेने के संबंध में खबर चलाई थी। इसको लेकर कुछ लोग उनसे नाराज हो गए थे।
इस मामले को लेकर पत्रकार पर प्रखंड परिसर में ही जानलेवा हमला हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए करगहर थाना की पुलिस सदर अस्पताल सासाराम पहुंची और पत्रकार का बयान लिया है।
पत्रकार ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वालों ने उनका दोनों मोबाइल के अलावा पॉकेट में पड़े कागजात एवं पैसे आदि भी छीन लिया. जिसका फुटेज प्रखंड परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है. बता दे कि मामले की गंभीरता को देखते हुए करगहर थाना की पुलिस सदर अस्पताल सासाराम पहुंची तथा इलाज कर रहे पत्रकार का बयान लिया।