दरभंगा से उड़ने से पहले उत्तर बिहार के एकमात्र हवाई अड्डे दरभंगा की हालत लचर बनी हुई है। यात्रियों की जेबों पर डाका पड़ रहा है। वहीं, कई फ्लाइट लगातार रद रहने से परेशानी हो रही सो अलग।
हमनें तो सोचा था, हमने यह एयरपोर्ट बनाकर हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा करने का अवसर देंगे लेकिन ऐसा हरगिज तो हो नहीं रहा उल्टे, जेब कतरी हो रही है।
हालात यह है कि अगर बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता से छठ और दीपावली पर आने वाले परदेशियों का घर आना बेहद मुश्किल साबित होगा। ट्रेनों में रिर्जवेशन है नहीं। जिसने पहले से टिकट कटा ली है वह सौभाग्यशाली हैं, मगर जिसने अभी तक टिकट नहीं कटाई उनका घर आने का सपना शायद ही इसबार पूरा हो पाएगा।
कारण, हवाई जहाज की टिकटों का दाम बेतहाशा बढ़ा हुआ है। जहां पटना आना आसान है वहीं दरभंगा पहुंचना बेहद मुश्किल। लेकिन, पटना उतरकर दरभंगा समेत मधुबनी दूर दराज के लोगों को खासी परेशानी होगी अगर परिवार साथ में हो, ऐसे में छठ और दीपावली मनाना इसबार परदेशियों के लिए आफत भरा है। पढ़िए पूरी खबर तो क्या हुआ गर Darbhanga से Flight पकड़ने-आने के लिए जेब में पैसे नहीं हैं…
दरभंगा में विमानों का परिचालन उड़ान योजना के तहत किया जा रहा है। राज्य सरकार यहां एटीएफ पर मात्र एक प्रतिशत वैट वसूलती है। ऐसे में अन्य बड़े हवाई अड्डों की तुलना में यहां से हवाई किराया सस्ता होना चाहिए, लेकिन स्थिति इसके उलट है।
वहीं, सभी महानगरों से जहां के लिए दरभंगा एयरपोर्ट जुड़ा है वहां का किराया तो पूछिए ही मत। आसमान छू रहा हैं। दिल्ली से दरभंगा जाना हो या फिर दरभंगा से कोलकाता, दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट का टिकट शुल्क 16,486 है, मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट का टिकट का शुल्क 24,046 है।
इसके अलावा बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के टिकट का प्राइस 11 नवंबर को 15,120 है। हैदराबाद से दरभंगा आने वाली टिकट का प्राइस 22,955 है।
साथ ही इसी टिकट का प्राइस 16 नवंबर को बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 14,070 रुपये है। दिल्ली से दरभंगा के लिए 12,172 रुपये, और हैदराबाद से दरभंगा के लिए 20,015 रुपये है। कोलकता से दरभंगा आने के लिए 21,683 रुपये खर्च करने होंगे।
दरभंगा से कोलकाता जाने के लिए महीने में एक दिन भी कोई ऐसी फ्लाइट नहीं है जिसका टिकट मूल्य 13000 से कम हो। वहीं 12 सितंबर को 21, 317 रुपये और 13 सितंबर को 15, 909 रुपये 14 सितंबर को 14,123 रुपये और 15 सितंबर को 13, 073 रुपए की टिकट है। वहीं,दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद को जाने वाली फ्लाइट आज 11 सितंबर को रद है।
दिल्ली से दरभंगा आने वाली फ्लाइट का टिकट शुल्क 16,486 है ,मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट का टिकट का शुल्क 24,046 है।
इसके अलावा बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के टिकट का प्राइस 11 नवम्बर को 15,120 है। हैदराबाद से दरभंगा आने वाली टिकट का प्राइस 22,955 है। साथ ही इसी टिकट का प्राइस 16 नवंबर को बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 14,070 रुपये है। दिल्ली से दरभंगा के लिए 12,172 रुपये, और हैदराबाद से दरभंगा के लिए 20,015 रुपये है। कोलकता से दरभंगा आने के लिए 21,683 रुपए खर्च करने होंगे।