

केवटी, देशज टाइम्स। थाने की पुलिस ने धनुकी छतवन गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 300 एमएल 35 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ राजेश महतो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस संबंध में राजेश के खिलाफ बिहार मद निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर कांड संख्या 265/023 दर्ज कर सोमवार को गिरफ्तार राजेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।








