back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

देश इंडिया और भारत में बंट गया…मगर Muzaffarpur के बेनीबाद के मधुरपट्टी घाट की नसीब अब भी सरकार से 75% सवाल ही पूछ रही… आखिर अभी 5 छात्रा समेत 12 लापता लोगों का जिम्मेदार कौन?

spot_img
spot_img
spot_img

मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास नाव हादसे में अभी पांच छात्रा समेत बारह लोग लापता ही हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तलाशी अभियान को ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है।

मगर, सवाल हैं जो पूछे ही जाएंगें। इन नाव हादसे का जिम्मेदार कौन? 75 फीसद स्कूलों में उपस्थिति या सिस्टम का लोचा। लोग कह रहे, बच्चों की पढ़ाई जरूरी है। स्कूलों में उपस्थिति जरूरी है। मगर, सिस्टम यह नहीं देख रहा, आज भी बच्चे नाव पर लदकर स्कूल जाने को मजबूर है।

देश इंडिया और भारत में बंट गया…नसीब वहीं है, जहां आजादी के पास हम अपनी तकदीर को कोसते थे। दावे बड़े हैं मगर, हकीकत सामने है…पढ़िए पूरी खबर

मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बड़ा नाव हादसा हुआ है। हादसे में स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई है। नाव पर 30 से अधिक स्कूली बच्चे व कुछ महिलाएं भी सवार थी। इस घटना हुए पांच घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी अभी 5 छात्राएं सहित कुल 12 लोग अभी भो लापता बताए जा रहे हैं।

इनकी तलाश अभी भी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ और स्थानीय मछुआरो और गोताखोरों के माध्यम से की जा रही है। लेकिन पांच घंटे बाद भी अभी जिला प्रशासन को पूरी तरीके से सफलता नही मिल पाई है।

बताया जाता है प्रतिदिन की तरह आज भी बच्चे नाव पर सवार होकर मधुरपट्टी घाट स्थित स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। क्योंकि इन दिनों स्कूलों में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 75 प्रतिशत अनिवार्य कर दिया है। इस कारण नाव पर एक साथ इतने बच्चे सहित कुछ और ग्रामीण भी सवार हो गए।

स्थानीय ग्रामीण बताते है कि नाव से लोग रस्सी के सहारे इस पार से उस पार जाते है आज भी लोग नाव पर सवार होकर रस्सी के सहारे जा रहे थे कुछ दूर जाने के बाद अचानक से रस्सी टूट गई। जिस कारण नाव पर सवार लोगो ने संतुलन खो दिया, जिस कारण नदी की तेज धारा में नाव डूब गई।

 

तत्काल स्थानीय लोगों ने करीब 18 बच्चों को नदी निकाल लिया। जबकि 5 छात्रा सहित 12 लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों में राम जीवन राय के पुत्र रीतेश कुमार, जगदीश राय की पुत्री बेबी कुमारी,राम दयाल चौपाल की पत्नी गणिता देवी, लक्ष्मी राय की पुत्री
सुष्मिता कुमारीउम्र 16 वर्ष, ध्यानी चौपन के पुत्र शिवजी चौपाल, मो. अयूब के पुत्र शमशुल,

मो. सफी की पुत्री सजदा बानो उम्र 16 वर्ष, मो. इस्माइल के पुत्र वसीम उम्र 11 वर्ष , मो नौशाद के पुत्र अजमत उम्र 4 वर्ष, राजदेव सहनी के पुत्र पिंटू सहनी, राजदेव के पुत्र मिंटू उम्र 20 वर्ष राजेश राय की पुत्री कामिनी कुमारी उम्र 16 वर्ष सभी ग्राम मधुरपट्टी के रहने वाले है। इन सभी की तलाश जारी है।

इस नाव हादसे के पीड़ित परिवार के गोविंद सहनी ने बताया कि उसका 17 वर्षीय भाई पिंटू भी नाव पर सवार था। जब लोग डूबने लगे तो उसने दो लोगो को नदी से निकाला फिर दुबारा नदी से और लोगों को निकालने के लिए नदी मे घुसा तो मेरा भाई नदी की तेज धारा में बह गया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -