back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga पहुंची नेपाल की ‘सीमा हैदर…संगीता’ की प्रेम कहानी का हीरो गोविंद निकला दगाबाज, कल मिले और भूल गए आज रे…

प्रेमी के घर पर नेपाली प्रेमिका का कब्जा, शादी और धोखे की कहानी में मुहल्ले वासियों की दिलचस्पी ने कहानी में नया मोड़ ला दिया है। अपने देश नहीं जाना चाहती नेपाली महिला की खातिरदारी में जुटे मोहल्लेवासियों की मेहमाननवाजी से गदगद संगीता दरभंगा में ही रोजगार की तलाश भी करने लगी है। 

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा पहुंची नेपाल की ‘सीमा हैदर…संगीता’ की प्रेम कहानी का हीरो गोविंद गुमशुदा है।जिस प्रेमी की तलाश में संगीता दरभंगा पहुंची वह प्रेमी फरार है। प्रेमी के घर पर नेपाली प्रेमिका का कब्जा, शादी और धोखे की कहानी में मुहल्लेवासियों की दिलचस्पी ने कहानी में नया मोड़ ला दिया है। अपने देश नहीं जाना चाहती नेपाली महिला की खातिरदारी में जुटे मोहल्लेवासियों की मेहनमानवाजी से गदगद संगीता दरभंगा में ही रोजगार की तलाश भी करने लगी है। दरभंगा से देशज टाइम्स के लिए रितेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट…

बिहार की ‘सीमा हैदर’ यानी नेपाल से पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी गोविंद के पास दरभंगा आई शादीशुदा महिला याद है आपको? बिहार की इस ‘सीमा हैदर’ यानी संगीता देवी बीते 26 दिनों से इंसाफ का इंतजार कर रही है।

पड़ोसी देश नेपाल से अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी की खोज में दरभंगा आई महिला को 26 दिनों बाद भी इंसाफ नहीं मिल पाया है।

महिला के प्रेमी बैंककर्मी गोविंद साह अपनी पहली पत्नी प्रेरणा देवी, मां पुनीता देवी, पिता रामश्रय साह सहित अपने बच्चों को लेकर दरभंगा से फरार हो गया है।

ऐसी स्थिति में नेपाली महिला संगीता देवी ने अपने प्रेमी गोविंद साह के किराये के मकान पर कब्जा जमा लिया है। जहां वह बीते 26 दिनों से रह रही है।

उसे मोहल्ले के लोगों का भी साथ अब मिलने लगा है। अब उसे खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर मोहल्ले के लोग भी ख्याल रख रहे हैं। मोहल्ले के लोगों की एकता और साथ देने की वजह से ही प्रेमी गोविंद के रिश्तेदार व मकान मालिक नेपाली महिला को घर से जाने को नहीं कह रहे हैं। गोविंद भी काफी डरा-सहमा हुआ है।

अपने देश नहीं जाना चाहती नेपाली महिला 

नेपाली महिला अब अपने देश जाने को तैयार नहीं है। कहती है प्रेमी को पाने के लिए जब अपने बच्चों और पति को छोड़कर चली आई तो किस मुंह से वापस जाएं। संगीता अब दरभंगा में ही रहकर रोजगार की तलाश कर रही है। साथ ही उसका कहना है कि यहां रहकर अपने धोखेबाज पति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी।

संगीता ने महिला थाना दर्ज करा रखी है प्राथमिकी दरअसल, संगीता अपने प्रेमी पति सहित पूरे परिवार के खिलाफ मारपीट, लूटपाट सहित दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज करा चुकी है।

आरोपितों की खोज में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल रहा है। महिला थानाध्यक्ष नूसरत जहां ने बताया कि छापेमारी चल रही है। बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हंगामे के बाद पुलिस ने प्रेमी के घर कराया था शिफ्ट संगीता 17 अगस्त 2023 को लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज गायत्री मंदिर स्थित अपने प्रेमी के घर पहुंची थी। जहां संगीता को देखते ही बैंक कर्मी गोविंद साह अपने घर से फरार हो गया था।वहीं, प्रेमी की पहली पत्नी प्रेरणा देवी ने संगीता को घर में घुसने से रोक दिया था। इसके बाद संगीता ने काफी बवाल किया था। घर के बाहर धरने पर बैठ गई थी मोहल्ले के लोगो का भी साथ मिला था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल संगाीता को प्रेमी के घर में ही शिफ्ट कर दिया था। हालांकि, पांच दिनों के अंदर ही संगीता की सौतन, सास और ससुर ने उसे मारपीट कर घर से भगाने की कोशिश की थी।

इसे लेकर महिला थाने में संगीता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें ससुराल वालों पर घर में बंदकर पिटाई करने और पांच लाख रुपये दहेज मांगने सहित गोविंद के मामा छोटू साह पर पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषण छीनने का आरोप लगाया था।

पुलिस ठोस कार्रवाई करती उससे पहले सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए। फिर संगीता ने अपने प्रेमी पति के घर कब्जा जमा लिया।

रक्सौल में हुआ दोनों को प्रेम, मंदिर में रचाई शादी गोविंद साह रक्सौल स्थित एक बैंक में नौकरी करता था, जहां सीमावर्ती देश नेपाल की संगीता से उसकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत हुई और फिर रिश्ता प्यार और शादी तक पहुंच गया।

गोविंद ने स्वयं को अविवाहित बताया था इसी आधार पर संगीता ने अपने दोनों बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों रक्सौल में साथ रहने लगे थे।

हालांकि, एक माह के अंदर ही गोविंद ने अपना तबादला वैशाली करा लिया और अपनी प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया। संगीता तीन माह तक रक्सौल में भटकती रही।
उसकी इस बीच कई बार गोविंद से फोन पर बात हुई।

गोविंद ने ट्रेनिंग को लेकर कोलकाता में होने की बात कही। बाद में संगीता को शक हुआ तो वह बैंक पहुंची। सच्चाई जानने के बाद उसने गोविंद के घर का पता लिया और दरभंगा पहुंची, जहां अपने प्रेमी पति को पहली पत्नी और बच्चों के साथ पाया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -