सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। सिंहवाड़ा में अचानक से आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। पहले हत्या और अब छात्रा से छेड़खानी के साथ चाकूबाजी की वारदात से पूरा इलाका सहम गया है। पढ़िए पूरी खबर
थाना क्षेत्र के +2 रामपुरा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के दशम वर्ग की एक 17 वर्षीय छात्रा को स्कूल आने के दौरान बाइक पर सवार दो नकाब पोश बदमाशों ने दिन दहाड़ चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया है।
घटना शुक्रवार को लालपुर सिमरी पथ पर सुबह 9.30 बजे स्कूल से महज सौ गज पीछे सुनसान गाछी के समीप की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहवाड़ा में इलाजरत छात्रा के बाएं जांघ पर जख्म, कपड़े पर खून के निशान के साथ शरीर भी चोटिल हो गया है।
छात्रा प्रखंड के मनिकौली की रहने वाली है। पुलिस को छात्रा ने बताया कि शुक्रवार को घर से ऑटो पर बैठकर स्कूल आने के दौरान लालपुर चौक पर उतर गई। वहां से पैदल आ रही थी। इस बीच लालपुर चौक से आगे बढ़ने पर चेहरे पर गमछा लपेटे पैशन प्रो बाइक पर सवार दो युवकों ने गाड़ी धीमी की। नजदीक पहुंचकर जबरन मेरा हाथ पकड़ लिया।
मैंने जब विरोध किया तो वे दोनों आगे बढ़कर स्कूल से महज सौ गज पीछे सुनसान गाछी के समीप चाकू निकाल कर भयभीत करने लगा। धक्का मुक्की के बीच बाइक नीचे गिर गया।
इसके बाद मुझे धक्का दिया, तो मै जमीन पर गिर कर उठने लगी तो युवकों में एक ने अपने हाथ में लिये चाकू के हमला कर दिया जो मेरी दाएं जांघ में लगी जिससे मैं जख्मी व लहूलुहान हो गई।
इस बीच लाल रंग का मिश्रित पदार्थ फेंका, जिसका मेरे कपड़े पर निशान है। चाकू से हमला करने वाले युवक दाई हाथ पर टैटू का निशान है। 20 से 25 वर्ष के दोनों युवक अलग अलग काला व पिला टी शर्ट पहने हुए था।
वारदात के बाद दोनो बदमाश बाइक लेकर लालपुर की तरफ भाग गया। चिकित्सक डॉ.प्रेमचंद प्रसाद ने बताया है कि छात्रा के दाएं जांघ में जख्म के निशान व कपड़े पर खून के धब्बे पाए गये हैं।
शरीर पर भी चोट के निशान हैं। स्लाइन चढ़ाने के साथ एक्सरे कराया जा रहा है। छात्रा खतरे से बाहर है। सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने छात्रा से पूछताछ के आधार पर बदमाश की खोजबीन तेज कर दी है।
परियोजना बालिका उच्च विधालय के प्रधानाचार्य देवनाथ प्रसाद ने अस्पताल पहुंचकर छात्रा से घटना की जानकारी ली है। उन्होंने बताया है दशम वर्ग की छात्रा के साथ स्कूल आने के दौरान घटना हुई है।