कमतौल, देशज टाइम्स। सिंहवाड़ा में स्कूल जा रही दसवीं की छात्रा को बाइक सवार अपराधियों ने जिस तरीके छेड़खानी की कोशिश करते हुए उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया, इसका बदला कमतौल की दो छात्राओं ने ले लिया।
कमतौल की दो बहादुर बिटिया के सहयोग में आए ग्रामीणों ने मोबाइल छीनने वाले अपराधियों को जमकर सबक सिखाया, बल्कि एक बाइक समेत दोनों को पुलिस के हवाले भी करवाया।
जानकारी के अनुसार, हालांकि, इस दौरान मोबाइल गंवा चुकी छात्रा सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई, जिसका उपचार दरभंगा में हो रहा है। दोनों अपराधी स्थानीय हैं।
इस मामले में थाना क्षेत्र के ढढिया गांव निवासी चुल्हाई यादव की पुत्री इंका कुमारी ने कमतौल निवासी सिंधेश्वर राम के पुत्र पप्पू राम व इसी गांव के स्व. बिल्टू राम के पुत्र ललित राम पर कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
मामला, बीते शनिवार दोपहर की है जब दोनों छात्राएं विद्यालय से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान दो छात्राओं में से एक की अपराधियों ने मोबाइल हाथ से झटक लिए। भागने लगा। दोनों अपराधियों में एक को बाइक समेत ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
एफआईआर में कहा गया है कि बीते शनिवार को वह एवं उसकी सहेली दीप नंदन यादव की पुत्री सविता कुमारी, ढढिया बारहवीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन कराने कमतौल स्थित प्लस टू राम श्रृंगारी कन्या उच्च विद्यालय गई थी।
वहां से कार्य पूर्ण कर शनिवार के अपराह्न करीब एक बजे वापस अपने घर दोनो सहेली पांव पैदल जा रही थी। इसी क्रम में कमतौल कोट पट्टी चौक से पहले बालाजी इंटरप्राइजेज के सामने पथ पर टीभीएस स्टार सीटी प्लस बाइक पर सवार एक युवक ने उसकी सहेली सविता
के हाथ से रेडमी मोबाइल झटक लिया। लेकिन उसकी सहेली ने मोबाइल हाथ से नहीं छोड़ा। इस छीना झपटी में उसकी सहेली सड़क पर गिर गई और उसका सिर फट गया।
वहीं, इस छीना झपटी से संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक सवार दोनों युवक भी बाइक समेत गिर गया। उसके शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने गिरी बाइक समेत एक युवक को धर दबोचा। लेकिन मोबाइल फोन छीनने वाला युवक मोबाइल समेत भागने में कामयाब रहा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने जख्मी सविता को उठा कर चिकित्सा के लिए दरभंगा ले गए।
वहीं, पकड़ाए युवक को बाइक समेत कमतौल पुलिस के हवाले किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। साथ ही पकड़ाये युवक कमतौल निवासी सिंधेश्वर राम के पुत्र पप्पू राम को पुलिस अभिरक्षा में रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं, मोबाइल छीन कर भागने वाला युवक भी कमतौल निवासी स्व. बिल्टु राम का पुत्र ललित राम है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में छात्रा की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि यदि इसी तरह बेटियां बहादुर हो जाय, तो बदमाश एवं उचक्के लड़कियों के आसपास में भटकने की हिम्मत नहीं करेंगे।