मुख्य बातें: डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक पिस्टल,एक देशी कट्टा,एक मैगजीन, तीन कारतूस सहित तीन बाइक बरामद, गुप्त सूचना पर खजौली व बाबूबरही थाना की संयुक्त कार्रवाई, देशज टाइम्स फोटो: पुलिस गिरफ्त में अपराधी
खजौली, मधुबनी देशज टाइम्स। स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के कन्हौली चाफी स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट से डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी अपराधियों को रविवार को न्यायिक प्रक्रिया में मधुबनी भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली मल्लिक टोल निवासी लक्ष्मण सहनी के पुत्र पवन सहनी, कन्हौली डीह टोल निवासी श्रवण दास के पुत्र राज
कुमार दास, कन्हौली गढ़ी निवासी राम नारायण महतो के पुत्र राधे कुमार, खजौली कुम्हार टोल निवासी राम पंडित के पुत्र गोविन्द पंडित तथा बाबूबरही थाना क्षेत्र के खोजपुर निवासी विष्णुदेव दास के पुत्र दिलीप कुमार दास के रूप में हुई है।
खजौली अंचल पुलिस निरीक्षक राम किशोर शर्मा ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर खजौली एवं बाबूबरही थाना पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में कन्हौली चाफी स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट से उक्त पांचों अपराधियों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, तीन कारतूस सहित तीन बाइक बदामद की गई। उन्होंने बताया की गिरफ्तार अपराधियों में पवन कुमार दास एवं दिलीप कुमार का आपराधिक इतिहास है।
छापेमारी दल में खजौली थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, एसआई राम कुमार, पीएसआई जितेश कुमार, बाबूबरही थानाध्यक्ष चंद्रमणि, एसआई रविन्द्र कुमार,पीएसआई संतोष कुमार सहित दोनों थाने के पुलिस बल शामिल थे।