back to top
13 सितम्बर, 2024
spot_img

Madhubaniके बाबूबरही पुलिस का तेज एक्शन, CSP संचालक से 2.25 लाख लूट का पर्दाफाश, वारदात के 48 घंटे के भीतर 5 अपराधी सलाखों में, बाइक, कैश बरामद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें: कामयाबी:सीएसपी संचालक से हुए लूट का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन, घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधी दो बाइक व 25 हजार नकद के साथ धराये, वारदात का मास्टरमाइंड फरार,छापेमारी लगातार, 14 सितंबर को हुई थी घटना

बाबूबरही, मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे के अंदर अपराधियों को दबोच लिया। हालांकि पुलिस को संपूर्ण कांड पर से पर्दा हटाने में तीन से चार दिनों का समय लग गया।

हालांकि इस घटना का उद्वेदन होने से लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई को सराहनीय बताया। गौरतलब है मुरहदी छोटकी टोल गांव निवासी सीएसपी संचालक गुलाब कुमार लाभ के कर्मी मनोज कुमार सिंह से विगत 14 सितम्बर को चार अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सवा दो लाख रुपये की लूटपाट कर ली गयी थी।

उक्त मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजीव रंजन ने बताया कि पैसा लूट में मुख्य भूमिका सीएसपी संचालक के गांव का ही 60 वर्षीय नथुनी राम का है। नथुनी राम बीमार है।

अपने इलाज के लिए उसने इस तरह की योजना बनायी। उसने पहले मुरहदी छोटकी टोल के अपने पड़ोसी राम नारायण सिंह के 31 वर्षीय पुत्र बालकृष्ण सिंह से संपर्क किया। फिर दोनों व्यक्ति लदनियां थाना के तेनुआही गांव के राजकुमार मंडल तथा मुकेश कुमार राम से संपर्क कर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। नथुनी राम सीएसपी सेंटर पर प्राय: पैसा निकासी के लिए आया जाया करता था।

घटना के दिन नथुनी राम तथा बालकृष्ण सिंह ने लाइनर का काम किया था। उक्त मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान लदनिया थाना के तेनुआही गांव के बिंदेश्वर राम के 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार राम, संजय साफी के 22

वर्षीय पुत्र करण कुमार साफी, काबिलासा गांव के वीरेंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र रामबाबू यादव तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरहदी छोटकी टोल निवासी बालकृष्ण सिंह तथा नथुनी राम के रूप में हुई है।

वहीं, कांड के मास्टरमाइंड लदनिया थाना के तेनुआही गांव निवासी संजय कुमार मंडल तथा मुकेश कुमार राम फरार हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। लदनियां थाने से गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास है।

वहीं घटना को अंजाम देने में उपयोग किये गए दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त किया है। जो एक रामबाबू यादव तथा दूसरी प्रमोद कुमार राम के घर से बरामद हुई है। पुलिस ने लूट के पच्चीस हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

लूट के शेष बचे पैसे को लेकर दो अपराधी फरार हैं। अपराधियों के पास से एक-एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। इस मौके पर बाबूबरही के थानाध्यक्ष चंद्रमणि,रविंद्र कुमार, संतोष कुमार, नेहा कुमारी, डीके ओझा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों का तांडव, इलाके में सनसनी, जानिए किसको लगी गोली

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर...

Darbhanga में एक साथ कितनो पर FIR, ‘ बदतर ‘ सूरत में नगर परिषद…मनगढ़ंत ? जानिए बड़ी वजह

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर के आवेदन...

Darbhanga में हड़ताल ने बढ़ाई ‘ टेंशन ‘, SDM का सख्त आदेश – अविलंब हटेगा कचरा, होगी सफाई

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार झा ने शुक्रवार को नगर...

Darbhanga में धराया ‘ भगीना ‘, मामा का बाइक लेकर Madhubani से हुआ था फरार, Darbhanga Police की बड़ी कामयाबी

प्रभाष रंजन, दरभंगा। दरभंगा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें