मुख्य बातें: बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन नेपाली नागरिक जख्मी,सभी दरभंगा रेफर, अन्धरामठ थाना क्षेत्र के बाजूबंद चौक पर हादसा
लौकही, मधुबनी देशज टाइम्स। अंधरामठ थाना क्षेत्र के बाजूबंद चौक के समीप एक बस और एक बाइक में गुरुवार की दोपहर जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जहां तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हो रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की दोपहर दरभंगा से कुनौली बार्डर तक जा रही शिवगंगा ट्रेवल्स बस की टक्कर एक नेपाली बाइक से हो गई। जहां बाइक पर सवार तीन लोग जबरदस्त तरीके से घायल हो गए।
वहीं, घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची अंधरामठ पुलिस ने घायल लोगों की स्थिति को देखते हुए अपने वाहन पर बैठाकर फुलपरास सीएचसी पहुंचाया। जहां घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार हेतु डाक्टरों ने उन्हें दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया।
घायलों के परिजनों को सूचना कर दी गयी है। वहीं बाइक सवार तीनों लोग नेपाल देश के सप्तरी जिला अंतर्गत पत्थलगांव गांव के बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मौके से बस और बाइक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, बस के चालक एवं उपचालक फरार हो गए हैं।