मुख्य बातें: मधुबनी में शराब की बड़ी खेप बरामद ,6665.4 लीटर देसी-विदेशी शराब लदे एक ट्रक,एक पिकअप वैन, तीन मोबाइल फोन समेत दो कारोबारी गिरफ्तार, रहिका व कलुआही थाना की अलग-अलग कार्रवाई
समीर कुमार मिश्रा, मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले के रहिका-कलुआही थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए दो थाने की पुलिस ने 6665.400 लीटर शराब, एक ट्रक, एक पिकअप वैन, तीन मोबाइल एवं दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
इसमें कलुआही थाना की पुलिस ने पिकअप पर लदे 1080 लीटर देशी शराब तो रहिका थाना की पुलिस ने 5585.400 लीटर विदेशी शराब लदे एक ट्रक एवं 3 मोबाइल को जब्त किया है।
शराब कारोबारियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के खरखोदा थाना क्षेत्र के यमुनानगर निवासी आदिफ अब्बासी तथा लिमाढी थाना क्षेत्र के समर गार्डेन निवासी शमीर खां के रूप में बताई है। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ बतायी जा रही है।