जाले, देशज टाइम्स। आखिरकार पशुपालक को न्याय मिला। बिजली से भैंस की मौत के बाद बिजली विभाग ने पशुपालक को मुआवजे का भुगतान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 के देसारी मोहल्ला में पशुपालक किसान लालबाबू महतो का बीते वर्ष हुए विद्युत स्पर्शाघात से गर्भवती भैंस की मौत के मामले में विद्युत विभाग ने मुवावजा का भुगतान किया है।
गरीब पशुपालक के जीवकोपार्जन का एकमात्र सहारा भैस की मौत पर उसे मुआवजा व न्याय दिलाने के लिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ित को आर्थिक मदद करते हुए विद्युत विभाग को ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया था।
इस मामले में विद्युत विभाग ने पीड़ित पशुपालक किसान लालबाबू को विद्युत स्पर्षाघात से हुए मृत भैंस के मुआवजा के रूप में तीस हजार रुपया का भुगतान करने की स्वीकृति देते हुए, उन्हें उक्त राशि का चेक भी प्रदान कर दिया है।
पशुपालक को मुववजा राशि का भुगतान किए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र कपूर ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता शशि शेखर सिंह विद्युत कार्यपालक अभियंता मो. शकील के साथ साथ विभाग के अन्य लोगों के कार्य को सराहना किया है।