दरभंगा में आयकर विभाग की बड़ी रेड पड़ी है। कंपनी और आवास दोनों को पटना से आई आइटी टीम लगातार सुबह से ही खंगाल रही है। दरभंगा के इंडस्ट्रियल एरिया में अशोका कैटल एंड पोल्ट्री फीड प्राइवेट लिमिटेड में छापा पड़ा है।
जो जानकारी है, उसके मुताबिक कैटल फीड्स और पोल्ट्री फ़ॉर्म के कंपनी पर पटना आयकर विभाग की टीम छापा मार रही है। यह छापा दरभंगा समेत समस्तीपुर, पुणे, गुवाहाटी और कोलकाता में चल रही है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
दरभंगा में आयकर विभाग की छापेमारी दरभंगा के अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री पर चल रही है। पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने अहले सुबह से ही फैक्ट्री में छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, आज अहले सुबह आयकर विभाग की टीम ने दरभंगा के अशोक मंसारिया व आनंद मंसारिया और राजकुमार मंसारिया के फैक्ट्री सहित आवास पर छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि ये फैक्ट्री कैटल फीड , पोल्ट्री फार्म और फ्लोर मिल्स तीनो भाइयों का है।
इनके दरभंगा सहित समस्तीपुर, पुणे ,गुवाहाटी और कोलकाता की कम्पनियों में भी छापेमारी चल रही है।
बतादे की छापेमारी एक ही परिवार के तीनों भाइयों के कंपनी पर की जा रही है। ये तीनों अशोक मंसारिया, आनंद मंसारिया, राज कुमार मंसारिया जो आटा मिल, पोल्ट्री व्यवसाय समूह पशु आहार के निर्माण और बिक्री का होता है। इनका दरभंगा के इंडस्ट्रियल एरिया में अशोका कैटल एंड पोल्ट्री फीड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है।