देशज टाइम्स ब्यूरो,कमतौल। कमतौल पुलिस ने एक ट्रक से बड़े शराब तस्करी का करीब 2937.6 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने आज एक ट्रक पर कोयला के डस्ट के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा 340 कार्टन शराब जब्त किया।
जानकारी के अनुसार, कमतौल थाना की पुलिस ने राजस्थान नम्बर के कोयला लदे ट्रक से 340 कार्टन शराब जब्त किया है। वहीं एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
कमतौल थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की हैं। मद्य निषेध इकाई की पटना सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। जानकारी के अनुसार गौतम कुंड से नरौछ जानें वाली सड़क मे सूचना के आधार पर पुलिस ने राजस्थान नम्बर के एक ट्रक को जब्त किया हैं।
उक्त ट्रक पर कोयला का डस्ट लदा हुआ उसके नीचे छुपाकर 340 कार्टन शराब पुलिस ने जब्त किया है। जब्त ट्रक RJ27GB-6698मे कोयला के डस्ट के नीचे अंग्रेजी शराब का 340कार्टून जिसमें 2937.6 लीटर पुलिस ने शराब बरामद किया हैं।
पुलिस ने मौके से ट्रक के चालक हरियाणा के गुड़गांव स्थित पटौदी गांव के वार्ड 7 निवासी लक्ष्मी नारायण के पुत्र राकेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस उससे पूछ ताछ करने में लगी है कि ये शराब की खेप कहां से और किसके लिए मंगाई गई है।
इस संबंध में कमतौल के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें मद्य निषेध इकाई की टीम ने सूचना दी थी। कमतौल पुलिस ने सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवं थाना की टीम ने उक्त ट्रक को पकड़ा और उस ट्रक को थाने लाकर जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
मद्य निषेध पटना की सूचना पर कमतौल थानाध्यक्ष अमित कुमार व पुलिस बल ने बीती रात ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत स्थित गौतम आश्रम से नरौछ गांव जाने वाले रास्ते से विदेशी शराब लदा
लदा ट्रक आरजे 27 जीबी 6698 को कब्जे में करते हुए ट्रक चालक लक्ष्मी नारायण के पुत्र राकेश कुमार, साकिन बीजी 75/1 बब्बर शाह मुहल्ला, वार्ड 7, पटौदी, गुरूगांव, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जब्त ट्रक पर मैक डॉवेल नं.1 व्हिस्की की 180 एम एल पैक में 340 कार्टन (2937.6 लीटर) लदा था।
यह शराब कहां से एवम् किसने भेजा? और कहां एवम् किसके पास शराब ले जा रहा था? इन सब बातों कर तहकीकात के लिए आवश्यक पूछताछ की जा रही है।