जानकारी के अनुसार, थाना कांड संख्या 216/23 में गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक राकेश कुमार को कमतौल पुलिस ने बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मालूम हो कि बीते सोम-मंगलवार की रात ,ट्रक से, कोयला डस्ट भरे बोरा के नीचे से, 340 कार्टन विदेशी शराब बरामदगी के मामले में कमतौल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने स्वयं के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की है।
दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार ट्रक चालक राकेश कुमार, पिता लक्ष्मी नारायण साकिन बीजी 75/1 बब्बर शाह मुहल्ला, वार्ड 7, पटौदी, गुरूगांव, हरियाणा निवासी से पूछताछ के आधार पर उसके सहित पांच को नामजद किया गया है।
इसमें जिक्र किया गया है कि मद्य निषेध आसूचना केंद्र पटना की सूचना पर जब ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत स्थित गौतम आश्रम से नरौछ गांव जाने वाली सड़क पर पहुंचे तो वहां विनोद ईंट भट्टा चिमनी के निकट ट्रक खड़ी थी। वहां छह सात आदमी खड़े थे।
पुलिस की गाड़ी देखकर सभी भागने लगे। उनलोगों का पीछा भी किया गया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर सभी भागने में सफल रहे। ट्रक पर एक व्यक्ति चढ़ा था, जो पकड़ा गया। ट्रक की तलाशी लेने पर कोयला डस्ट भरे बोरा के नीचे गुप्त चेम्बर बना था।
जिसमें मैक डॉवेल न. वन व्हिस्की मेड इन मोहाली, पंजाब की 180 एमएल पैक में 340 कार्टन (2937.6 लीटर) विदेशी शराब पायी गयी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने मोबाइल नंबर के साथ संजय दास, फेकन साह, ध्यानी यादव और बिकाऊ यादव का नाम पुलिस को बताया। पुलिस ने सभी को नामजद कर उसकी पहचान करने में जुटी हुयी है।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी शराब तस्कर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।