दरभंगा, देशज टाइम्स। सदर प्रखंड के शहवाजपुर पंचायत स्थित भलुका गांव से ईद मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।
भलुका से भलनी जमाल चक, शिवधारा बाजार समिति कोठिया गांव से भ्रमण कर अकिदत ने शरबत पेयजल वितरण कर अपने नबी के सान में सलातो सलाम और दुआ की।
जुलूस-ए मोहम्मदी का एहतमाम अपने महबूबे किबरिया हज़रत मोहम्मद सल्ला हो अल्ले वसल्लम के यौमे पैदाइश पर करते हैं। समाज को अमन भाईचारा और शांति का पैगाम देने का उद्देश्य रहता है।
मौके पर डाॅ. इमामुल हक “इमाम” ने कहा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश ईद मिलाद-उन-नबी’ पर मानव समाज के फलाह,तरक्की और खुशनुदी के लिए जो कार्य किया गया है।
हजरत साहब का पैगाम आपसी प्रेम, अमन चैन भाईचारे, सहिष्णुता,शांति,विश्व बन्धुत्व का था। मौके पर जूलुसे मोहम्मदी में शामिल कारी तसनीम साहब, मौलाना आसिफ रज़ा अलीमी, मो.आज़म, ज़ैद अहमद, दस्तगीर सोनू, मो.नसीरुल, मो. कैफ, मो. अजहर, गुलरेज साहेब, आजाद, तौफीक समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे।