पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार रूट के अठारह ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव करते हुए नए टाइमटेबल का अपडेट भी जारी कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।
रेलवे के मुताबिक, नया टाइमटेबल एक अक्टूबर से लागू हो जाएगा। रेलवे की ओर से अठारह ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। यह बदलाव पूर्व मध्य रेलवे की ओर से किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस भी अब सप्ताह में छह दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन चलाई जाएगी। राजेन्द्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस भी अब सप्ताह में प्रतिदिन चलाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, बिहार से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेन के समय में बदलाव करने का एलान हुआ है। इसके अलावा कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला रेलवे की ओर से लिया गया है।
एक अक्तूबर से दानापुर मंडल की 18 ट्रेनों के समय में बदलाव होगा। नया टाइम टेबल जारी हो चुका है। रेलवे की नयी समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो जायेगी। समय सारिणी तैयार करने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल ने ट्रेनों की बदली हुई टाइमिंग और ठहराव को सिस्टम में फीड करना शुरू कर दिया है।
टिकटों पर ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधित संदेश लिखकर आने लगे हैं। मंडल की 18 ट्रेनों के समय में और पटना-रांची व पटना-हावड़ा वंदे भारत के दिन में परिवर्तन किया गया है। नयी समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो जायेगी।
एक अक्टूबर से 18 ट्रेनों की नई समय सारणी लागू की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से भागलपुर जाने वाली ट्रेनों को शामिल किया गया है।
आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार के बजाए परिवर्तित मार्ग पटना, जमालपुर, भागलपुर, मालदा टाउन के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन अगरतला से 15 जनवरी-2024 से तथा आनंद विहार से 17 जनवरी 2024 से चलाई जाएगी।
टाटा-दानापुर एक्सप्रेस के मार्ग में विस्तार कर दिया गया है। यह ट्रेन अब दानापुर से आगे बढ़कर आरा तक जाएगी। वहीं धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सासाराम तक जाएगी। रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस अब सगौली तक जाएगी।
इसके साथ ही पटना-रांची-पटना वंदे भारत, पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत, बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही 3331/ 13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी, दानापुर-जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस और
राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन छह दिन के बजाय सात दिन किया गया है। इन्हें भी नई समय सारणी में जगह दी गई है। इसके साथ ही कई और ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव की गई है।
ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस अब तक सुबह 4.50 बजे दानापुर से खुलती थी। अब यह 5.25 बजे खुलेगी। पटना में यह पहले 5:10 बजे पहुंचती थी और पटना से 5:15 बजे खुलती थी। अब पटना में यह 5.50 बजे पहुंचेगी, और से 5.55 बजे खुलेगी।
13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस दानापुर से 4.25 की बजाय 4.20 बजे खुलेगी। पटना में यह ट्रेन 4.45 बजे की बजाय 4.40 बजे पहुंचेगी और 4.50 की जगह 4.45 बजे खुलेगी।
15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस पटना से अब शाम 05.05 बजे की बजाय 5.00 बजे खुलेगी। 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस किउल में शाम 5.40 की जगह 4.55 बजे पहुंचेगी और 5.45 की जगह शाम पांच बजे खुलेगी।
18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस पूर्णिया से रात 2.05 बजे की जगह रात 1.25 बजे खुलेगी। पटना में अब यह ट्र्न सुबह 9.50 बजे पहुंचेगी और दस बजे खुलेगी। गया में यह दोपहर 1.40 बजे की बजाय दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। दोपहर 12.50 बजे गया से खुलेगी।
13023 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस जयनगर से अब शाम 7.47 के बजाय शाम 6.35 बजे खुलेगी। 14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस किउल में शाम 4.07 की बजाय शाम चार बजे पहुंचेगी और 4.12 बजे की बजाय 4.05 बजे खुलेगी।
03261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर फतुहा से शाम पांच बजे की बजाय 4.20 बजे खुलेगी। 03268 पटना-किउल पैसेंजर पटना से रात 9.25 बजे की बजाय रात 09.05 बजे खुलेगी।