औरंगाबाद से बड़ी खबर है जहां दाउदनगर-बारुण रोड में थाना से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित अमृत बिगहा गांव निवासी 42 साल के सूर्यनाथ पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात पासवान चौक के पास हुई है।
हत्या शक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे हुई है। अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए।
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूर्यनाथ पासवान चौक के पास खड़े थे। अपाची बाइक से आए तीन अपराधियों ने हमला किया।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
एक अपराधी बाइक चला रहा था और दो अपराधियों ने फायरिंग की। नाइन एमएम पिस्टल से वार किया गया है। एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है।
एसडीपीओ कुमार ऋषिराज के अनुसार सूर्यनाथ के पेट में दाहिनी तरफ और सिर में दाहिनी तरफ गोली लगी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नाबताया जा रहा है कि हत्या की घटना को पेशेवर अपराधियों ने अंजाम दिया है।
पासवान चौक से करीब 200 फूट दूर सूर्यनाथ पासवान सड़क किनारे घायल अवस्था में गिरे और वहीं उनकी मौत हो गई। अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जाएगा।







