back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के बिरौल, कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर, मनीगाछी, जाले, केवटी हर तरफ दिखी स्वच्छ समाज की झलक

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स टीम। एक दिवसीय स्वच्छता अभियान के तहत दरभंगा के बिरौल, कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर, मनीगाछी, केवटी हर तरफ रविवार को स्वच्छ समाज की झलक दिखी।

बिरौल में प्रखंड परियोजना क्रियान्वय इकाई, जीविका बिरौल द्वारा संचालित हर्ष जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्ष निलंम देवी के नेतृत्व मे पटनिया ग्राम मे स्वक्षता ही सेवा है के तहद दर्जनों जीविका दीदी ने साफ सफाई जागरुकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान दिदियो को संबोधित करते हुए नीलम देवी ने कहा कि जहां साफ सफाई होता है। वही ईश्वर का वास होता है। घर के आस पास एवम् ग्राम की साफ सफाई रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इसके लिए सभी को आगे आना होगा।

साफ सफाई के वगैर हम विकसित समाज की परिकल्पना नही कर सकते है। मौके पर सी एम सरोज देवी, पंचायत कमरकला, शिव कुमार, हर्ष सीएलएफ, अध्यक्ष नीलम देवी, सचिव शिकालम देवी और कोषाध्यक्ष अनुराधा देवी,र चना और गेंदा दीदी मौजूद थी।

घनश्यामपुर संवाददाता के अनुसार, नगर पंचायत घनश्यामपुर की ओर से भारत सरकार द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वच्छता ही सेवा क्लीमिंड ड्राइव पखवाड़ा एवं भारतीय स्वच्छता लीग के तहत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में घनश्यामपुर नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. जयचंद्र अकेला, मुख्य पार्षद सहाना, उप मुख्य पार्षद राहत खातून, पार्षदगण, सफाई कर्मी, कार्यालय कुर्मी तथा सभी वार्डों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

कुशेश्वरस्थान पूर्वी संवाददाता के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा संकल्प कार्यक्रम के तहत कुशेश्वरस्थन पूर्वी धवोलिया प्रखंड कार्यालय परिसर सहित कुशेश्वरस्थन पूर्वी प्रखंड कार्यालय धोबलिया परिसर में बीडीओ किशोर कुमार,पीओ संदीप

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के बिरौल में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की बिजली के तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, पत्नी से झगड़ा कर घर से निकला था कृष्ण मोहन

कुमार सहित प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी ने साफ सफाई किया। इसी तरह कुशेश्वरस्थन पूर्वी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1,2,11,12,13 में नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सुजीत पासवान, ने मध्य विद्यालय कुशेश्वरस्थान सहित विभिन्न टोले में साफ सफाई किया।

इधर पर्यवेक्षक जितेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में संबंधित वार्ड के पार्षद एवं सफाई कर्मी ने वार्ड क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। वही मध्य विद्यालय धोबलिया में वार्ड पार्षद गौतम कुमार सिंह

रौशन कुमार राय तथा पर्यवेक्षक जितेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में, मध्य विद्यालय धवोलिया ,तथा बहेड़ा के वार्ड नम्बर 1,2 तथा धवोलिया के वार्ड 11, 12 तथा 13 धवोलिया में सफाई कार्यक्रम किया गया, जिसमे सम्बंदित वार्ड के पार्षद, रौशन, कुमार, राय, सुशीला देवी गौतम प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, अशोक कुमार यादव सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मनीगाछी संवाददाता के अनुसार, टटुआर पंचायत में विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत टटुआर पंचायत में रविवार को विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया।

इसके तहत टटुआर पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी के नेतृत्व में पंचायत के सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें विशेषकर सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई की गई एवं उपस्थित जन को अपने घर के आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की सलाह देते हुए गांधी के विचारों से अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Elections 2025: जिले में रिकॉर्ड 63.66% मतदान, महिला वोटर्स ने पुरुषों को पछाड़ा; बहादुरपुर में सबसे ज्यादा 70.32% वोटिंग

पंचायत पदाधिकारी के अतरिक्त ग्रामीणों ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व मुखिया प्रो. जीवकांत मिश्र, केदार कुमर, मुकुंद मयंक, हर्षवर्धन, सुमन, चुन्नू,रमेश कुमार, पंचायत सचिव मुकेश कुमार, शशि कला कुमारी, रंजन कुमारी आदि शामिल थे ।

इधर, केवटी संवाददाता के अनुसार, सीडीपीओ समेत CHC केवटी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों ने श्रम दान करते हुए परिसर को स्वच्छ बनाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पूर्व रविवार को सेवा पखवाड़ा के तहत ” स्वच्छता ही सेवा ” कार्यक्रम के अंतर्गत केवटी प्रखंड क्षेत्र में जगह – जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया।

सीडीपीओ प्रिती कुमारी के नेतृत्व में आयोजित अभियान में मुखिया रूबी कुमारी व परियोजना की सभी पर्यवेक्षिका एवं कर्मी आदि के अलावा कई गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और श्रमदान कर कार्यालय परिसर और आसपास की कचरें की साफ – सफाई की।

सभी के हाथों में झाड़ू था। मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का निवास होता है। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निर्मल कुमार लाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने श्रमदान कर आस्पताल परिसर व आसपास के कचड़े की साफ सफाई किया।

जाले संवाददाता के अनुसार, प्रखंड में स्वच्छता अभियान बड़े ही उत्साह के साथ मायाया गया। सरकारी संस्थान पंचायत प्रतिनिधि एवम स्वच्छता कर्मियो ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने साफ सफाई के लिए झारू कुदाल चलाया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में वामपंथ का सितारा नहीं रहा, मिट्टी की ढे़र से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला, CPI (ML) के शीर्ष जिला नेता Manoj Yadav की मौत

नगर परिषद क्षेत्र जाले में 1अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। हालाकि इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश वासियों से एक घंटा का श्रमदान करने का अपील किए थे।

लेकिन जाले नगर में स्वच्छता दिवस के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कर्मियों एवम आम नागरिकों ने पूरे दिन स्वच्छता जागरूक अभियान चलाया।  जिसमें नगर परिषद जाले के बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

लोग हाथ में झाड़ू कुदाल लिए साफ-सफाई व श्रमदान देते नजर आए। नगर के स्वच्छता अभियान में सोनू कुमार श्रीवास्तव, विक्रम कुमार ,रवि कुमार, राजन कुमार राम, अंकित

कुमार मेहता,मो. इब्राहिम  मो. अख्तर खान विष्णु कुमार चौधरी, राजेश महतो  राम इकबाल बैजू कुमार  दिलीप मालिक, विजय मालिक,अनिल राम, सूरज राम, सुनील राम ,सोभित कुमार आदि शामिल थे।

 वहीं, दूसरी ओर जोगियारा पंचायत के मुखिया उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में पंचायत के विद्यालय एवम पंचायत भवन परिसर सड़क किनारे वार्ड सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह शिक्षक गोविंद दास गौरी सिंह बिमल जी आदि ने स्वच्छता अभियान चलाया।

वहीं समाजसेवी धीरेन्द्र कपूर ने कहा है कि नगर परिषद जाले समेत पंचायतों में कुछ लोग सफाई  के बाद भी मेहनत पर जान बूझकर सड़क व यत्र-तत्र गंदगी फैलाने का काम कर रहें है। इस तरह के लोगों के विरुद्ध विभाग आर्थिक दंड व सख्त कार्यववाई करने का निर्देश जारी किया जाय।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई, 635 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त; ई-रिक्शा चालक समेत दो कारोबारी गिरफ्तार

Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई, 635 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त; ई-रिक्शा चालक...

Darbhanga Election — BJP ने RJD कार्यकर्ताओं के बूथ लूट के आरोप को बताया ‘निराधार’, कहा- बोगस वोटिंग की शिकायत पर पहुंचा था प्रशासन

प्रभाष रंजन, दरभंगा। विधानसभा चुनाव के दौरान लहेरियासराय थाना क्षेत्र में बूथ लूट और...

Bodh Gaya एशियन कांग्रेस का आगाज़: डॉ. नीलम मोहन बोलीं- भारत कुपोषण और डायबिटीज के दोराहे पर, बच्चों को सिर्फ ‘लाइव’ नहीं ‘थ्राइव’ कराना...

प्रभास रंजन, बोधगया | बोधगया में आईएपी के कम्यूनिटी पेडियाट्रिक्स के प्रथम एशियन कांग्रेस...

Darbhanga Elections 2025: जिले में रिकॉर्ड 63.66% मतदान, महिला वोटर्स ने पुरुषों को पछाड़ा; बहादुरपुर में सबसे ज्यादा 70.32% वोटिंग

Darbhanga Elections 2025: जिले में रिकॉर्ड 63.66% मतदान, महिला वोटर्स ने पुरुषों को पछाड़ा;...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें