back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga के बहादुरपुर का डरहार, जाना कैसे बनेंगे नए राशन कार्ड, उपलब्धि, योजना, लोगों की हिस्सेदारी, जरूरत पर जन-संवाद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए जिले के बहादुरपुर प्रखंड के डरहार पंचायत में प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त  प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम डरहार पंचायत में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम को प्रभारी जिलाधिकारी के कर-कमलों से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। जन-संवाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने विगत वर्षों में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों कल्याणकारी योजनाओं, जिनमें सात निश्चय पार्ट -1/2, जल-जीवन-हरियाली, बिहार

सेवाओं का अधिकार अधिनियम, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, बिहार स्टार्ट-अप योजना, बिहार ओद्यौगिक प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) निति, मद्य निषेध अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।

श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाएं, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, शताब्दी योजना के संबंध में जानकारी देते हुए सभी संबंधित निर्माण मजदूरों को अपना लेबर कार्ड बनवाने हेतु अपील की।

सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नेहा कुमारी ने समाज कल्याण विभाग के विभिन्न पेंशन योजना, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, संबल योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

एनसीडीओ डॉ. सत्येंद्र कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री सहायता कोष योजना के तहत असाध्य रोगों के लिए दिए जाने वाले आर्थिक मदद के लिए विहित प्रक्रिया से लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही जननी बाल सुरक्षा योजना, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य विभाग की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur में दर्दनाक हादसा – खेलते-खेलते पानी के गड्ढे में डूबकर 5 बच्चों की मौत

जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन की ओर से आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्डधारी को उपलब्ध कराई जा रही खाद्यान्न के संबंध में तथा नये राशन कार्ड बनाने की विहित प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई।

अनुमंडल पदाधिकारी, सदर चन्द्रिमा अत्री ने विधि-व्यवस्था, पर्व-त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था के लिए किये जाने वाले कार्रवाई, राशन कार्ड एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

जिला कृषि पदाधिकारी ने मोटे अनाजों के उत्पाददन को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले बीज के संबंध में, कृषि यंत्रीकरण के अन्तर्गत 108 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराने के संबंध में, पुआल मनैजमेन्ट के संबंध में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  “कोचिंग खत्म, घर आ रहा हूं”...ट्यूशन के बहाने निकला Darbhanga का बेटा 'कृष्ण', 3 दिन से लापता

जिला उद्यान पदाधिकारी ने बागवानी के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा से अवगत कराया गया।  जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50 प्रतिशत् आरक्षण तथा पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की भूमिका, अपने गांव के विकास के संबंध में बताया गया।

अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ ने भू-अभिलेखों के डिजेटाइजेशन एवं ऑनलाइन लगान रसीद कटाने, खतियान डाउनलोड करने की सुविधा से लोगों को अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान जीविका ददी सुजाता देवी एवं शांति कुमारी ने जीविका के माध्यम से जीवन में आयी खुशहाली के अनुभव को साझा किया। भोला राय ने बताया कि किस तरह बुनियादी केन्द्र की फिज्योथैरपी के माध्यम से उन्हें मस्तसिक रोग से उबरने में मदद मिली।

जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पार्ट-1 के तहत सभी गाँव को ओडीएफ किया गया एवं पार्ट-2 के तहत स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव एवं स्वस्थ्य गांव के अन्तर्गत गांवों को कचरा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  21 साल से चल रही Darbhanga के सिंहवाड़ा में ' खास ' परंपरा, इस बार जन्माष्टमी पर दिखा अनोखा ‘Operation Sindoor’ पंडाल, शाम होते ही गूंजे भजन-कीर्तन

उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी परिवारों को हरा एवं नीला डस्टबीन, सुखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने के लिए दिया गया है। साथ की कचरे को संग्रहित कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर लाकर उसे वैज्ञानिक तरीके से निष्पादित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कचरे को रि-साईकिल करके पथ निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपने घर एवं गाँव को गंदगी मुक्त रखने की अपील की।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बहादुरपुर अश्वनी कुमार, अंचलाधिकारी, बहादुरपुर एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण के साथ-साथ डरहार पंचायत की मुखिया पुजा चौधरी, उप मुखिया सोनी देवी, संरपच नगीना देवी, पंचायत समिति सदस्य चन्द्रदेव मंडल सहित स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें