औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के बीडीओ युनुस सलीम लापता हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन 24 घंटे बाद भी बीडीओ का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। बीडीओ बुधवार सुबह 10 बजे घर से ऑफिस के लिए निकले थे। थोड़ी देर ऑफिस में बैठे। इसके बाद वो कहीं निकल गए।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह प्रतिदिन की तरह कार्यालय पहुंचे, इसके बाद लापता हो गए। माना जा रहा है कि किसी ने उनका अपहरण कर लिया है। वहीं बीडीओ के लापता होने की खबर के बाद परिजनों में अनहोनी का भय सताने लगा है। मामले में पुलिस बीडीओ की तलाश में जुटी है।
कार्यालय जाने के बाद से उनका स्वजनों से संपर्क नहीं हुआ है। बुधवार की शाम तक कोई संपर्क नहीं होने पर स्वजनों ने पुलिस से अपहरण की आशंका जताई है।
वहीं कार्यालय कर्मियों ने बताया कि बुधवार को सीओ अरुण कुमार सिंह, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विकास कुमार समेत प्रखंड के अन्य अधिकारी ऊब गांव में शुक्रवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम का जायजा लेने गए थे, लेकिन बीडीओ नहीं पहुंचे थे।
तब अधिकारियों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। इस दौरान एक चाय दुकान संचालक ने बताया है कि बीडीओ को टेंपो से औरंगाबाद की तरफ जाते देखा गया था।
उनकी पत्नी बेबी नसरीन ने उनके निजी और सरकारी नंबर पर कॉल किया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। लोगों ने बीडीओ यूनुस सलीम को ऑटो में बैठकर अनुग्रह नारायण रोड जाते देखा।
दाउदनगर के एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि बीडीओ मो. युनूस ने ओबरा से लापता होने के बाद अपने एचडीएफसी बैंक के खाते से 25 हजार रुपये की निकासी की है। उनका मोबाइल बंद है। उनका अंतिम मोबाइल लोकेशन सासराम रेलवे स्टेशन बता रहा है।
जानकारी मिलते ही ओबरा थाना की पुलिस ने जब नजदीकी रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड के सीसीटीवी को खंगाला तब वहां के सीसीटीवी फुटेज में वे नजर आए। वीडियो में बीडीओ युनुस स्टेशन के प्लेटफार्म पर चहलकदमी करते नजर आए। वे किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस ने जब सभी वीडियो को खंगाला तो अगले फुटेज में वे सासाराम-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन के पास किसी से बात करते नजर आए। थोड़ी देर बाद वो ट्रेन पर सवार हो गए। हालांकि, पुलिस ने सासाराम रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला मगर वहां उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
ओबरा के बीडीओ यूनुस सलीम के भाई जफर इमाम भी रोहतास के नासरीगंज में बीडीओ पद पर कार्यरत हैं। उन्हीं ने ओबरा थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई है। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि उन्होंने अपने अकाउंट से 25 हजार रुपए निकाले थे। अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है।