इस संदर्भ में नाबालिग के पिता ने कमतौल थाना में क्षेत्र के रमौल गांव निवासी मो. अजीज के पुत्र मो. सुबहान के विरूद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि इनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर एवम घर से पंद्रह हजार रुपए चोरी करवा नामजद ने बीते 21 सितंबर 23 की शाम को अगवा कर दरभंगा रेलवे स्टेशन से कर्मभूमि एक्सप्रेस से मुंबई ले जाने के लिए ट्रेन में बैठा दिया।
वहीं, नाबालिग से पंद्रह हजार रुपए झटक लिया। सहानुभूति दिखलाते हुए रास्ता खर्च बोल कर सात सौ रुपए नाबालिग को देते हुए कहा कि मुंबई पहुंचों हम भी इसी ट्रेन से मुंबई पहुंच रहे हैं। इस हरकत को देख नाबालिग के एक जानकार युवक ने इस आशय की सूचना नाबालिग के पिता को मोबाइल फोन से दी।
युवक ने बताया कि रमौल गांव निवासी नासो परवीन भी इसी गाड़ी से मुंबई जा रही है। तत्काल नाबालिग के पिता ने नासो परवीन से मोबाइल फोन से आग्रह कर नाबालिग को कब्जे में करवा लिया। वहीं अपने पुत्र (नाबालिग के भाई) को दूसरे ट्रेन से मुंबई भेज, नासो परवीन के घर (मुंबई) से वापस अपने घर लाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायती का हवाला दे कर अपहरणकर्ता के शुभेच्छु लोग नाबालिग के पिता को बरगलाना चाहा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलते देख मजबूरन, नाबालिग के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है नामजद इस घटना से पूर्व भी एक नाबालिग का अपहरण कर चुका है। वह बदमाश प्रवृति का है।