back to top
14 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के बिरौल में जनसंवाद, स्वच्छता, भूमि अभिलेखों के डिजिटाइलेशन, ऑनलाइन रसीद, खतियान डाउनलोड हर सुविधाओं से अपडेट हुए लोग

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित नवटोल महादेव मंदिर परिसर में आयोजित जनसंवाद में बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने लोगों से स्वच्छ रहने और स्वच्छ समाज निर्माण की अपील की। कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, द्वितीय चरण में स्वच्छ गांव समृद्ध गांव व स्वस्थ गांव के अंतर्गत गांवों को कचरा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने प्लास्टिक से कचरे को रिसाइकलिंग करके पथ निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है। गीले कचरे से जैविक खाद बनाए जा रहे। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की चर्चा करते हुए कहा कि शुद्ध पेय-जल नली-गली पक्कीकरण के तहत गावों का विकास किया जा रहा है।

उन्होंने गृह विहीनों को पक्का मकान बनाने की दिशा में काफी प्रगति हो रही है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से उन्होंने चर्चा की।

मुखिया पूजा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित जन संवाद में जीविका दीदी की सक्रिय भागीदारी दिखी। लाभार्थी रेणु देवी ने जीविका से जुड़ने की बदहाली, जुड़ने के बाद रोजगार से जुड़कर अपनी खुशहाली स्थिति का वर्णन किया तो मौजूद महिलाओं ने हौंसला अफजाई की। मौके पर दीदी ने स्वागत गीत से सबका मन मोह लिया।

जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक पदाधिकारी आमोद कुमार शर्मा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से दी आर्थिक, सामाजिक, एवम् सांस्कृतिक रूप से सशक्त हुई है. रोजगार कर गरीबी के कुचक्र से आगे बढ़ी है। उन्होंने लोगो से अभी तक जीविका से वंचित परिवारों को जीविका से जोड़वाने जन जन तक जागरुकता के लिए आगे आने की अपील की।

सीओ विमल कुमार कर्ण ने भू-अभिलेखों के डिजिटाइलेशन व ऑनलाइन रसीद कटाने व खतियान डाउनलोड करने की सुविधाओं से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को बसने के लिए पांच डिसमिल जमीन मुफ्त में दिलाने के संबंध में जानकारी दी।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, बीपीआरओ प्रभाकर झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद यादव, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, शिक्षक सुरेश कमती समेत अन्य सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  मस्ती और उमंग का ' रंग ' नहीं, कीचड़ और धूल! Saharsa-Darbhanga के युवाओं ने अनोखे अंदाज में मनाई HAPPY HOLI, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें