back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 31, 2025

तीन पीढ़ियों से यह मुस्लिम परिवार शहनाई से कर रहा शिव के साथ दुर्गा की अराधना, बूढ़ानाथ मंदिर में भोर के स्वर रोशन करने वाले उस्ताद इलिल्ला खान के वंशज हुसैन बद्रर्स की 100 सालों से सलामत है भरी हुईं झोली

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

नवगछिया देशज टाइम्स ब्यूरो। तीन पीढ़ियों से एक मुस्लिम परिवार मंदिरों में जाकर सुबह-शाम शहनाई बजाकर कर रहे गंगा जमुनी संस्कृति की मिसाल कायम। वर्तमान पीढ़ी के 2017 में उस्ताद इलिल्ला खान के मृत्यु के बाद उनके भाई नजाकत अली काजिम हुसैन, जहांगीर हुसैन उनके बड़े बेटे राशिद हुसैन, उनके बहनोई साजिद हुसैन, बड़े भाई जाहिर हुसैन और भतीजा आजम हुसैन ने इस परंपरा को अभी भी बरकरार रखा है।

- Advertisement -

आस्था के आगे दो धर्म की ऐसी दीवार टूटी की मानो यह गंगा जमुनी तहजीब का जीता जागता मिसाल बन गया, भागलपुर में हिंदू धर्मावलंबियों के साथ-साथ एक मुस्लिम परिवार ऐसा है जो तीन पीढ़ियों से बूढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की प्रतिमा के पास मां जगत जननी को खुश करने के लिए शहनाई वादन करते चले आ रहे हैं।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि माता रानी ने 100 वर्ष पहले इस मुस्लिम परिवार की झोली भरी थी। तब से इस मुस्लिम परिवार को ऐसी आस्था जगी की दो धर्म की दीवार मानो टूट गई, यह मुस्लिम परिवार नवरात्रि में सुबह शाम भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर में कई पीढ़ियों से शहनाई वादन करते हैं।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  West Bengal Infiltration: असम के सीएम ने ममता बनर्जी को घेरा, शाह के 'राष्ट्रीय ग्रिड' प्रस्ताव का किया स्वागत

अपने इस पुरखों की परंपरा को उस्ताद इलिल्ला खान के परिवार ने अभी तक संजोए हुए हैं। माता रानी के प्रति इन परिवारों की अपार आस्था है। शहनाई की धुन से ही साधक और आसपास के लोग जागते हैं मानों शहनाई की आवाज से सवेरा हो रहा हो।

उस्ताद इलिल्ला खान शहनाई वादन में महारत हासिल कलाकार थे। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त था आकाशवाणी दूरदर्शन के भी वह अच्छे शहनाई वादक थे उन्होंने मां की आराधना में शहनाई वादन कर परंपरा को आगे बढ़ाया और तीन पीढियां के लोग 40 वर्षों से इस परंपरा को जोगे हुए हैं।

2017 में उस्ताद इलिल्ला खान के मृत्यु के बाद उसके भाई नजाकत अली काजिम हुसैन जहांगीर हुसैन उनके बड़े बेटे राशिद हुसैन उनके बहनोई साजिद हुसैन बड़े भाई जाहिर हुसैन और भतीजा आजम हुसैन ने इस परंपरा को अभी भी बरकरार रखा है। शहनाई वादन के समय राग भैरव राग भैरवी राग दुर्गा राग बागेश्वरी राग दरबारी जैसे कई रागों से पूरा मंदिर परिसर और आसपास के इलाके मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

2026 में आने वाली हैं Mahindra की ये धांसू Upcoming SUV in 2026: एक पूरी लिस्ट!

Upcoming SUV in 2026: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में महिंद्रा अपनी धाक जमाने के लिए...

स्टील स्टॉक्स में जोरदार उछाल: सरकारी फैसले से जगमगाया शेयर बाजार का स्टील सेक्टर

Steel Stocks: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन, 31 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार...

2025 OTT Release: साल की सबसे धांसू वेब सीरीज, देखें पूरी Watch List!

OTT Release: नए साल का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है और अगर आप घर...

Goa New District: गोवा में बनेगा तीसरा जिला, सीएम सावंत की घोषणा, जानें मुख्यालय और शामिल तालुका

Goa New District: गोवा की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है,...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें