back to top
13 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani से बड़ी खबर, NH 57 पर मेला देखने जा रहे मां-बाप और छह माह की बहन के साथ 3 साल के मासूम की पिकअप से कुचलकर मौत, चंद पैसों के लिए रिश्ते शर्मसार

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें: चंद पैसों के लिए रिश्ता हुआ शर्मसार, सड़क दुघर्टना में तीन वर्षीय प्रभास की मौत पर पिता ने दर्ज प्राथमिकी ली वापस

 

लौकही, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रखंड के नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के भूतही बलान नदी पर बने पुल के टर्निंग के निकट परसाही जाने वाले मोड़ एनएच-57 पर सड़क दुघर्टना में मधेपुरा जिला अन्तर्गत कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेसाढ गांव निवासी नरेश पासवान के तीन वर्षीय पुत्र की मौत हो गई।

घटना के बाबत मृतक प्रभास के पिता ने बताया कि पत्नी पुनीता देवी एवं दो बच्चों के साथ अपने ससुराल परसाही मेला देखने जा रही थी। तभी पीछे से आ रही बीआर 07 जीसी 1294 नम्बर के पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही तीन वर्षीय प्रभास की मौत हो गई। वहीं, प्रभास के माता-पिता को हल्की चोटें आयीं। जिनका इलाज फुलपरास सीएचसी में कराया गया।

इस दौरान दिलचस्प बात यह है कि मासूम मृतक की छह माह की बहन सुरक्षित रही। वहीं मासूम मृतक की मां बार-बार बेहोश होकर अपने एकलौते संतान के चले जाने का दुःख बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। मासूम प्रभास के पिता की ओर से दिए गए आवेदन को कुछ ही क्षणों में वापस ले लिया गया।

पूछे जाने पर उसने बताया कि मेरे घर वाले केस मुकदमा नहीं चाहते। और उन्होंने मना कर दिया। वहीं थानाध्यक्ष की ओर से लगातार प्राथमिकी दर्ज कराने का अथक प्रयास किया गया लेकिन पैसे के आगे रिश्ता शर्मसार हो गया।

कुछेक रूपयों की लालच में मासूम प्रभास के पिता ने मामले को रफा-दफा कर दिया। थानाध्यक्ष सुनील झा के सूझ-बूझ से घटना के दौरान लगी जाम को खुलवाया गया। वहीं एनएच 57 पर मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। आये दिन सड़क दुघर्टना में मौतें होती रहती है। लगातार पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा फिर भी वाहन चालक यातायात के नियमों को ताक पर रख अपने जान से हाथ धो बैठते हैं।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें