back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga-कुशेश्वरस्थान मुख्य सड़क पर पिकअप और ऑटो की सीधी टक्कर में एक की मौत, चालक समेत तीन जख्मी, खबर का Madhubani कनेक्शन पढ़िए

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। सदर से बड़ी खबर है जहां पिकअप और टेम्पो की सीधी टक्कर में एक की मौत हो गई है वहीं चालक सहित तीन लोग जख्मी हैं। मामला, जिले के सदर थाना क्षेत्र दरभंगा कुशेश्वरस्थान मार्ग का है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार, सहिला गांव के टेम्पो और पिकअप वैन में भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी है। स्थानीय लोगो की सूचना पहुंची डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने घायल लोगों को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां एक बच्ची की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

बताया जाता है कि सवारी भरे ऑटो और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में एक युवक साजन सदा के पुत्र अमर सदा की मौत हो गई। जबकि एक महिला अपनी आठ वर्षीया बच्ची सहित गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।

यह भी पढ़ें:  21 साल से चल रही Darbhanga के सिंहवाड़ा में ' खास ' परंपरा, इस बार जन्माष्टमी पर दिखा अनोखा ‘Operation Sindoor’ पंडाल, शाम होते ही गूंजे भजन-कीर्तन

दुर्घटना बीती रात सदर थाना क्षेत्र के दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य सड़क स्थित कल्याणा चौक के पास हुई। बताया जाता है कि सवारी लेकर टेम्पो दरभंगा की तरफ से सोनकी जा रहा था। इसी दौरान बेनीपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन टेम्पो को टक्कर मारते हुए फरार हो गया।

स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के जवानों ने घायलों को डीएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने सदर थाना क्षेत्र के जफरा गांव निवासी साजन सदा के पुत्र अमर सदा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र निवासी मनोज महतो की पत्नी नीलम देवी और उनकी बेटी शीतल देवी का इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि जख्मी नीलम का मायका सोनकी ओपी के देकुली-चट्टी गांव में है। बुधवार शाम वो अपनी बेटी के साथ मायके से ससुराल पंडौल जाने के लिए ऑटो से दरभंगा आ रही थी। उसी ऑटो में अमर सदा भी सवार था। अमर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:  मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga में भक्तों का मन

इस सम्बंध में सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि कल्याना चौक के पास टेम्पो और पिकअप वैन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसके शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। उन्होंने ने कहा कि टेम्पो चालक भी फरार बताया जा रहा है। बाकी बचे दो घायल महिलाओ का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

यह भी पढ़ें:  खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी 'रुसवाई'- 'रुख' मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे 'हम'

वहीं दूसरी तरफ जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखर भिण्डा निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मण झा की मौत गत देर शाम बाइक की ठोकर लगने से हो गयी। मृतक के परिजनों ने बताया कि गत को देर शाम शेरपुर दुर्गा स्थान से दर्शन कर वापस घर लौट रहा था।

इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक पीछे से ठोकर मार कर चलते बना। परिजनों ने बताया कि ठोकर लगने से सिर बूरी तरह फट गया था।घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और उठाकर घर ला ही रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें