सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। सिंहवाड़ा में ये कैसी नवजात की मौत है। बड़ी मिस्ट्री है….नवजात की जमीनी विवाद वाली मौत। आखिर कैसे हुई नवजात की मौत, संदिग्ध मामले की तहकीकात से खुलेगा पूरा सच। जहां, स्थानीय थाना क्षेत्र के भरवाड़ा गांव में दो लोगों के बीच चल रहे भूमि विवाद में एक दो माह की बच्ची की मौत हो गई।
कहा जाता है कि आक्रोश इतना बढ़ गया कि एक दो माह के अबोध बच्ची की पटक कर हत्या कर दी गई। हालांकि, अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा कि बच्ची की किस परिस्थिति में मौत हुई है।
कारण, मामला अभी संदिग्ध है कि आखिर किस स्थिति में बच्ची की मौत हुई। वैसे, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वारदात के पीछे दोनों पक्ष में चल रहा पूर्व से भूमि विवाद है। इसको लेकर सितंबर में भी मारपीट हुई थी। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, सिंहवाड़ा थाना की पुलिस सुबह पहुंचकर चालीस दिन के बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बच्ची की हत्या की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत भरवाड़ा में सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि करीब दो महीने पहले आंगनवाड़ी सेविका रीता देवी व रविशंकर सिंह के बीच जमीन को लेकर जमकर मारपीट के दौरान खूनी संघर्ष हुआ था। इस मारपीट को लेकर दोनो तरफ से स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन झगड़ा खत्म नही हुआ था। इसका परिणाम आज बच्ची की मौत के रूप में सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर
बच्ची की हत्या के संबंध में तरह-तरह की बातें सुबह से ही चल रही है। बच्ची के पिता रवि शंकर सिंह ने भरवाड़ा के ही आलोक ठाकुर की पत्नी रीता देवी एवं अनूज ठाकुर का नाम लेकर बताया कि दोनों घात लगाकर उसके घर के पास खड़े थे।
अहले सुबह जब उसकी पत्नी जूली कुमारी ने आंगन का गेट खोला कि घात लगाकर बैठे दोनों उपद्रवियों ने घर में पहुंच कर पहले उसकी खोज की। लेकिन वह बाथरूम गया था।
इसके बाद दोनो ने बच्ची को बिछाबन से उठाकर नीचे पटक दिया। और धमकी देते हुए दोनों बाहर निकल गए। दोनों उपद्रवियों का इंतजार बाइक लेकर एक व्यक्ति कर रहा था। जो दोनों को बाइक पर बैठ कर वहां से भाग निकला। जब मैं निकला तो देखा कि तीनों बाइक से भाग रहे हैं।
खून से लथपथ बच्ची को देख उसे उठाकर उसके पिता ने डीएमसीएच पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसने बताया कि बेंता पुलिस को दिए फर्द वयान में उसने इस घटना का जिक्र किया है। बताया गया है कि जमीन भूमि विवाद के कारण यह घटना हुई है।
पिछले मह दोनों ओर से मारपीट की गई थी। इसमें रीता देवी ने थाना में तो रवि शंकर की मां परमिला देवी ने दरभंगा न्यायालय में मामला दर्ज कराया था। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फर्द बयान आने के बाद एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मामले की पड़ताल की जा रही है।