back to top
11 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga के कुशेश्वरस्थान में अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन से अधिक लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, SDPO Manish Chandra Choudhary का बड़ा खुलासा, कई लूट की वारदातों का पर्दाफाश

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे आधा दर्जन अपराधियों को भारी मात्रा में असलह के साथ दबोचा है।

पुलिस की गुप्त सूचना पर यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। वहीं, सभी अपराधी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने एकत्रित हुए थे लेकिन पुलिस ने इनका काम तमाम करते हुए दबाचते हुए पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया। इस कामयाबी के बाद बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने पत्रकारों से बात की। पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया कि कैसे पुलिस इन अपराधियों तक पहुंची। पुलिस को क्या-क्या हाथ लगा। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, पुलिस को इन अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, दो गोली, पांच मोबाइल समेत घटना में प्रयुक्त बाइक मिली है। पुलिस दरभंगा के ही कुशेश्वरस्थान के इन पकड़े गए अपराधियों अमरेश कुमार यादव, राजेश कुमार लाल,कैलाश राम, मो. दिलशाद उर्फ छोटे राजा, दिलखुश कुमार उर्फ कारिका, विष्णु कुमार साह,आयुष रंजन उर्फ प्रजा पासवान,आदित्य राज उर्फ गोलू कुमार, विमल कुमार से लंबी पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Navodaya Vidyalaya हत्याकांड में नया मोड़? – मां बोली, ‘बेटे की लाश मिली और मुझे जान मारने की कोशिश, मुझे पीटा गया’, ‘ये आत्महत्या नहीं, मर्डर है! 2 FIR, खोले परिजनों ने राज!’

जानकारी देते हुए एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि कुशेश्वरस्थान पुलिस ने बीती सोमवार की देर रात अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जुटे आधे दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने ही सीएसपी संचालक से लूट समेत कई मामलों में संलिप्तता पाई गई है। इसका उद्भेदन स्थानीय पुलिस ने करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है।

एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बिरौल थाना पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तीस अक्टूबर को गुप्त जानकारी मिली जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई। उनहोंने बताया कि  आधे दर्जन से अधिक अपराधी बड़े अपराधिक घटना को अंजम देने असमा पुल पर जुटे थे। इसके बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गई।

साथ ही तत्काल कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पुनि मनीष कुमार, सनि अजित टोप्पो, सअनि पवन कुमार पासवान व सशस्त्र बल के साथ बनी टीम ने एक्शन लेते हुए असमा में यह सफलता पाई। हालांकि, पुलिस टीम के पहुंचते ही अपराधी भागने लगे लेकिन सबों को घेरकर खदेड़कर पकड़ा गया। लंबी पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  गुरुपूर्णिमा पर Darbhanga Court में न्याय के नए युग की शुरुआत! Darbhanga न्याय मंडल को मिला नया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश Shiv Gopal Mishra

एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि मामले में स्थानीय कुशेश्वरस्थान थाना में एक एफआईआर दर्ज की गई है। सभी अपराधियों ने गुनाह कबूल लिया है। कहा है कि सभी लूट की घटना को अंजाम देने जुटे थे। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पकड़े गए अपराधियों ने 20 अक्टूबर को उदा गांव के पास पीएनबी के सीएसपी संचालक से 2 लाख 35 हजार लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकर कर ली है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga बस स्टैंड गोलीकांड में दो गिरफ्तार! पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की। इसमें लूट की एक लाख बीस हजार पांच सौ कैश भी बरामद भी हुए हैं। साथ ही, सीएसपी संचालक से लूट का पर्दाफाश भी हो गया।

पूछताछ के दौरान अपराधियों ने एक अपहरण के घटना को अंजाम देने की पूरी तैयारी करने की बात स्वीकारी। वहीं 10 अक्टूबर को बिरौल थाना क्षेत्र के सिसौनी मोड़ के पास किराना व्यवसायी के साथ लूट की घटना का भी पर्दाफाश करते हुए संलिप्ता की बात सामने आई।सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Court का ऐतिहासिक फैसला,6 साल बाद मिला इंसाफ! शिक्षक नियुक्ति विवाद में हत्या करने वाले 5 दोषियों को उम्रकैद

दरभंगा: शिक्षक नियुक्ति विवाद में हत्या करने वाले 5 दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने...

Patna High Court के वरिष्ठ अधिवक्ता Tarakant Jha की जयंती पर Darbhanga में वकीलों ने किया नमन

दरभंगा (DeshajTimes कोर्ट रिपोर्टर): पटना उच्च न्यायालय के प्रसिद्ध अधिवक्ता और बिहार विधान परिषद...

बेनीपुर में 3 महीने पहले गैंगरेप, अब संदिग्ध मौत! प्रेम प्रसंग या साजिश? जेल में तीन, फंदे से लटकी पीड़िता – क्या ये आत्महत्या...

दरभंगा में गैंगरेप पीड़िता की रहस्यमयी मौत! हत्या या आत्महत्या? पुलिस भी उलझी। 3...

Darbhanga बस स्टैंड गोलीकांड में दो गिरफ्तार! पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

दरभंगा बस स्टैंड गोलीकांड में दो गिरफ्तार! पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद। बस स्टैंड...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें