back to top
23 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga City SP Sagar Kumar के गाए “मैं पल दो पल का शायर हूं…” के गानों के साथ Retired IG Lalan Mohan Prasad का Grand Farewell, बुके लेकर आए थे संपूर्ण प्रमंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी

दरभंगा के आयुक्त, डीएम, एसएसपी, दरभंगा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, समस्तीपुर के डीएम, एसपी, मधुबनी डीएम, एसपी, बेनीपुर की एसडीपीओ, दरभंगा सदर के एसडीपीओ, महिला थाना प्रभारी नुसरत जहां, सदर थाना प्रभारी पवन सिंह के कहे दो शब्द, छू गए दिल को...तो जाते-जाते आईजी ललन मोहन प्रसाद ने कह दी बड़ी बात...

spot_img
spot_img
spot_img

मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद मंगलवार 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए। उनके सम्मान में दरभंगा पुलिस परिवार ने समारोह का आयोजन किया जिसमे दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर के कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए।

दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। स्थानीय एक होटल में आयोजित इस सम्मान समारोह में ललन मोहन प्रसाद के परिवार, जिसमे उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्री दामाद भी शरीक हुए।

अपने सम्मान में आयोजित इस समारोह में बोलते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि अपने बारे में समकक्ष लोगों से इतना सुन भावुक हो रहा। मैंने अपनी ड्यूटी की और सामान्य काम किया। इस दौरान कई कठोर निर्णय भी लेना पड़ा होगा। अगर किन्हीं को कोई आहत हुई होगी, तो उसे भुलाने का आग्रह करूंगा। उन्होंने दरभंगा ने बिताए कार्य की याद कर कहा कि यहां के लोग काफी मृदुभाषी हैं।

इससे पूर्व कार्यक्रम में बोलते हुए प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि लगभग एक साथ ही इन्होंने कार्यभार संभाला और इनकी तत्परता से प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारी को कार्य मे एक विशेष शक्ति मिलती रही।

इस मौके पर दरभंगा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी ने कहा कि यूं तो हमलोगों का कार्य अलग है, लेकिन जब पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश का दरभंगा में कार्यक्रम हुआ तब इनसे बात के क्रम में ही इनकी शालीनता से लगा कि ये एक जिम्मेदार वरीय पुलिस पदाधिकारी हैं।

दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि अवकाश प्राप्त पदाधिकारी के सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम पुलिस परिवार के मजबूत रिश्ता को दर्शाता है। समस्तीपुर के
एसपी विनय तिवारी ने निवर्तमान पुलिस महानिरीक्षक से कई मामले में एक गार्जियन की भूमिका अदा करने का उल्लेख किया।

समस्तीपुर के जिलाधिकारी अरविंद पांडेय, मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने भी इस मौके पर अपना उदगार व्यक्त किया। दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक ने गाना “मैं पल दो पल का शायर हूँ” गाकर लोगों का दिल जीत लिया।

नगर आयुक्त कुमार गौरव ने आइजी श्री प्रसाद के उच्च कार्यों से सीख लेने की बात कही।
कार्यक्रम में बिरौल अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी मनीष चौधरी, सदर एस डी पी ओ अमित कुमार, विश्विद्यालय थाना प्रभारी मदन प्रसाद एवं पुलिस एशोसिएशन के यशोदानंदन पांडे ने भी अपने विचार रखे।

इससे पूर्व पुलिस परिवार की ओर से दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने निवर्तमान पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद, उनके परिवार सहित आगत अतिथियों का स्वागत किया। उनके साथ लगभग दो वर्ष बिताए यादों को अविस्मरणीय बताया।
मंच संचालन ज़िला शांति समिति सदस्य नवीन सिन्हा ने किया, जिसमे उन्होंने निवर्तमान आईजी के तीन दशक में विभिन्न जगहों पर पदस्थापना की भी चर्चा की।

आगत अतिथियों को एसएसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी सागर कुमार झा सहित बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी, एसडीपीओ अमित कुमार, महिला थाना प्रभारी नुसरत जहां, सदर थाना प्रभारी पवन सिंह इत्यादि ने बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दरभंगा, मधुबनी समस्तीपुर के दर्जनों थाना प्रभारी सहित कई एसडीपीओ एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -