जमुई से बड़ी खबर है जहां एक ग्रामीण डॉक्टर सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदरबांध का रहने वाला सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदर बाग गांव निवासी धोबीलाल यादव के 30 वर्षीय पुत्र नकुलदेव यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने चंद्रदीप थाना के मानपुर महादलित टोला के पास गोली मारकर उनकी हत्या उस दौरान कर दी जब वह एक मरीज को देखकर लौट रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार,बीती रात नकुल यादव किसी मरीज का इलाज करने के लिए मानपुर गांव के महादलित टोला गए थे। जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार नकुल बीती रात लगभग नौ बजे अपने घर से निकले थे, जो काफी देर होने के बाद भी वापस नहीं लौटे। जब परिवार वाले ने उनकी खोजबीन शुरू की तो सबसे पहले उन्हें खेत की तरफ देखा गया। बाद में गांव वालों से पता चला कि वह दवा देने मानपुर टोले के तरफ गए थे।
जानकारी के अनुसार, वारदात देर रात की है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि नकुल यादव को सीने में एक गोली लगी है। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बताया मानपुर मुसहरी के पास एक मरीज का इलाज करने के लिए गए थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी। जिससे नकुल यादव की मौत मौके पर हो गई जिसके बाद अपराधियों ने शव को वहां से घसीटकर 100 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया।
वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया ने बताया कि नकुल खेत पटवन के लिए गया हुआ था, लेकिन काफी देर तक घर नही आया तो गांव के लोगो के साथ उसे खोजने के लिए हमलोग मानपुर मुसहरी की तरफ गए। इसी दौरान सड़क किनारे नकुल यादव की लाश सड़क किनारे पड़ा मिला। परिजनों का कहना है कि नकुल से किसी की कोई दुश्मनी नहीं है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर तत्काल जमुई एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं, तीन घंटे के भीतर तकनीकी अनुसंधान एवं लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आपराधिक घटना का उदभेदन कर लिया गया।
पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चाचा अनुप लाल यादव ने बताया कि उनका भतीजा मानपुर मुशहरी इलाज करने गया था, काफी देर होने पर घर नहीं लौटा तो हमलोग खेत की तरफ उसे खोजने चले गए।
रोजना फोन करने पर वो तुरंत उठा लेता था लेकिन कल पचास बार फोन किया लेकिन नकुल ने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों के साथ खोजते-खोजते मानपुर मुशहरी पहुंचे तो देखे नकुल का शव सड़क किनारे पड़ा था। हत्या कर शव को फेंका गया था, थोड़ी दूरी पर उसका मोबाइल भी पड़ा था उसके सीने में गोली मारकर हत्या गई था।