समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर हुआ। इसके लिए परिसर में अलग-अलग नौ टेबुल लगाए गए थे। बीडीओ दिबन्धु दिवाकर की अध्यक्षता में आयोजित वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए बीइओ रामेश्वर द्विवेदी ने सभी शिक्षकों (अध्यापकों) को शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने की नसीहत दी।
बीडीओ ने कहा कि समाज के नवनिर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। वर्ग एक से पांच के शिक्षक ही नींव की ईंट की तरह परिवार से आने वाले बच्चों को सही शिक्षा देकर समाज में सफल नागरिक बनाते है एवं उन्हें विभिन्न प्रकार के पदों पर आसीन कराते हैं।
इसके उपरांत रुकसाना परवीन, रेणु कुमारी, स्मिता कुमारी ,अंजली कुमारी, सतीश कुमार पासवान, कुमारी रूपा, सौरभ कुमार, कंचन कुमारी,धर्मनाथ झा,खुशबू कुमारी के बीच नियुक्ति पत्र वितरण बीडीओ ने किया।
समारोह में बतौर सहयोगी के रूप में शिक्षक मनोज कुमार,प्रदीप कुमार झा मुन्ना, मानेश्वर नाथ, कैलास ठाकुर, विनय बिहारी सहित बीआरपी जयशंकर राय,राज कुमार महतो, रामसहाय ठाकुर आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।